पिता के निधन के बाद आर्थिक तंगी
जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर, 1993 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. इनका बचपन आम बच्चों की तरह नहीं बीता. बुमराह जब पांच साल के थे, तभी उनके सिर से पिता का साया उठ गया. उनके पिता का निधन होने के बाद पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि जसप्रीत बुमराह ने बचपन में ही कुछ करने की ठान ली थी. उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना था. इसलिए उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने की राह चुनी. आज से भारत के दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गए हैं.
जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति
क्रिकेट में एक मुकाम हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह की आदमनी भी बढ़ गई. उनके पास करीब अनुमानित 60 करोड़ रुपये (करीब 7 मिलियन डॉलर) की कुल संपत्ति है. उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत क्रिकेट और विज्ञापन है. जसप्रीत बुमराह क्रिकेट से अधिक ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करते हैं. उन्हें कई ब्रांड का प्रमोशन करते देखा जाता है. आईपीएल से भी वह करोड़ों कमाते हैं. मुंबई इंडियंस ने साल 2025 में उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया था.
इसे भी पढ़ें: गायों की दुनिया की दिग्गज रानियां, जानिए कौन है सबसे बड़ी नस्ल
बीसीसीआई से कितनी मिलती है सैलरी
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को ‘ग्रेड ए प्लस’ खिलाड़ी की श्रेणी में रखा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर बीसीसीआई अनुबंधों के अनुसार उन्हें सैलरी के तौर पर 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा, उन्हें फॉर्मेट के आधार पर भी पैसे मिलते हैं. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 मैच खेलने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये दिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बुढ़ापे में कैसे कटेगी जिंदगी? जान जाएगा एसबीआई का प्लान तो हर महीने कमाएगा 44,000
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.