म्यूचुअल फंड बाजार में जियो ब्लैकरॉक का जोरदार दस्तक, टॉप लीडरशिप का हो गया ऐलान

Jio BlackRock Mutual Fund: जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड ने भारतीय बाजार में जोरदार एंट्री की है. मुकेश अंबानी की जेएफएसएल और अमेरिकी ब्लैकरॉक की इस साझेदारी को 26 मई 2025 को सेबी की मंजूरी मिली थी. कंपनी ने सिड स्वामीनाथन को एमडी और सीईओ बनाया है. साथ ही, टॉप लीडरशिप टीम और वेबसाइट लॉन्च कर निवेशकों को डिजिटल सुविधा देने की तैयारी है. जियो ब्लैकरॉक का मिशन निवेश को आसान और सुलभ बनाना है.

By KumarVishwat Sen | June 9, 2025 4:06 PM
an image

Jio BlackRock Mutual Fund: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक की म्यूचुअल फंड कंपनी जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने बाजार में जोरदार तरीके से दस्तक दे दिया है. सोमवार को जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी टॉप लीडरशिप टीम का ऐलान कर दिया है. म्यूचुअल फंड कंपनी ने पिछले मई के महीने ही सिड स्वामीनाथन को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया था.

जियो ब्लैकरॉक के मिशन को पूरा करेगी टीम

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी की लीडरशिप टीम एसेट मैनेजमेंट एक्सपीरियंस, डिजिटल इनोवेशन और कस्टरमर ओरिएंटेड प्रोडक्ट डिजाइन को एक साथ लाती है. साथ में, टीम लाखों लोगों के लिए इसे अधिक सुलभ और सस्ता बनाकर भारत में निवेश को बदलने के जियो ब्लैकरॉक के मिशन को पूरा करने के लिए तैयार है.

जियो ब्लैकरॉक की वेबसाइट लॉन्च

जियो ब्लैकरॉक ने अमित भोसले को मुख्य जोखिम अधिकारी, अमोल पई को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और बिराजा त्रिपाठी को उत्पाद प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक तेज पहुंच पहल की भी घोषणा की है. यह पहल लोगों को जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की डिजिटल-फर्स्ट पेशकश में अपनी रुचि दर्ज करने के लिए आमंत्रित करती है. साइन अप करने पर उन्हें निवेश के फंडामेंटल को कवर करने वाला कंटेंट मिलेगा.

26 मई को मिली थी सेबी से मंजूरी

जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 26 मई, 2025 को अपने म्यूचुअल फंड कारोबार का ऑपरेशन शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से नियामकीय मंजूरी मिली थी. उम्मीद की जा रही है कि यह कंपनी भारत के निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न देगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version