Jio Coin: Ambani का Jio Coin लेकर आई बड़ी खबर, अब ज्यादा Coins, कमाई का फॉर्मूला हुआ आसान

Jio Coin : Mukesh Ambani की अगुवाई में Reliance की टेक कंपनी Jio Platforms ने Polygon Labs के साथ मिलकर भारत में Web3 टेक्नोलॉजी को लाने का प्लान तैयार किया है. इसके तहत JioCoin एक ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है जो यूज़र Jio की अलग-अलग ऐप्स यूज़ करके कमा सकते हैं

By Abhishek Pandey | April 11, 2025 12:16 PM
an image

Reliance Industries की तरफ से भारत का देसी डिजिटल सिक्का यानी Jio Coin लॉन्च तो हो गया है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसके बारे में खुलकर कुछ नहीं बताया है. कोई बड़ा इवेंट नहीं, न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस. बस एक साइलेंट एंट्री, जिससे लोग और भी ज़्यादा क्यूरियस हो गए हैं.

दरअसल, Mukesh Ambani की अगुवाई में Reliance की टेक कंपनी Jio Platforms ने Polygon Labs के साथ मिलकर भारत में Web3 टेक्नोलॉजी को लाने का प्लान तैयार किया है. इसके तहत JioCoin एक ब्लॉकचेन-बेस्ड रिवॉर्ड टोकन है जो यूज़र Jio की अलग-अलग ऐप्स यूज़ करके कमा सकते हैं — वो भी सिर्फ अपने इंडियन मोबाइल नंबर के ज़रिए.

Jio Coin की लेटेस्ट कीमत और Market Cap

Wallet Investor की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अप्रैल 2025 को एक JIO टोकन की कीमत ₹18.79 थी, कुल मार्केट कैप- ₹3.3 करोड़ (₹33,021,401)  और अवेलेबल सप्लाई 19 लाख से ज़्यादा टोकन (1,908,130) . 3 अप्रैल 2025 को रेट था ₹20.90 और मार्केट कैप ₹3.67 करोड़, यानी कि कुछ दिनों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.

Jio Coin का इस्तेमाल कहां-कहां

Jio Coin सिर्फ क्रिप्टो नहीं, ये Jio की डिजिटल इकोनॉमी का हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio Coin का इस्तेमाल आप इन कामों में कर सकते हैं.

  • मोबाइल रिचार्ज में
  • JioMart पर डिस्काउंट्स में
  • ऑनलाइन शॉपिंग में
  • Jio Cinema में प्रीमियम कंटेंट एक्सेस करने में
  • यानि जो भी Jio का यूज़र है, उसके लिए ये एक तरह का रिवॉर्ड प्वाइंट बन गया है, लेकिन ब्लॉकचेन पर.

Jio Coin कैसे कमाएं – जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

Jio Coin कमाना इतना ही आसान है जितना सुबह उठकर Instagram चेक करना

  • स्टेप 1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर JioSphere Browser डाउनलोड करें
  • स्टेप 2: Jio नंबर से साइन अप करें
  • स्टेप 3: Jio Coin Wallet एक्टिव करें
  • स्टेप 4: ब्राउज़र यूज़ करना शुरू करें और Coin कमाएं

यह प्रोसेस Android, iPhone, Windows और Mac – सभी प्लेटफॉर्म पर काम करता है.

Desi Crypto Revolution का हिस्सा बनिए

Jio Coin अभी भले ही शुरुआती स्टेज में हो, लेकिन इसका स्कोप बहुत बड़ा है. जब Ambani कुछ लेकर आते हैं, तो उसका स्केल भी बड़ा होता है. अभी तो बस शुरुआत है – आगे चलकर ये Coin ई-कॉमर्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और डिजिटल पेमेंट्स की दुनिया में बड़ा रोल निभा सकता है. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि भारत में अब क्रिप्टो भी ‘Jio’ हो गया है.

Also Read: TV वाला CID तो देखा, अब जानो असली CID ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version