Jio Finance Share Price: निफ्टी-सेंसेक्स में फिर दिखी रफ्तार, आज इन 5 शेयरों में करें खरीदारी या बिकवाली

Jio Finance Share Price: कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अमोल अथावले के मुताबिक, जब तक निफ्टी 22,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक इसमें रिकवरी बनी रह सकती है. अगर निफ्टी 23,000 के स्तर को पार करता है, तो अगला टारगेट 23,200 तक जा सकता है.

By Abhishek Pandey | April 15, 2025 10:43 AM
an image

Jio Finance Share Price: बीते हफ्ते (11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह) के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, लेकिन निफ्टी 50 इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंक निफ्टी में 1% की गिरावट दर्ज की गई, जो 51,002.35 पर बंद हुआ. मेटल, रियल्टी और आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी रही, जबकि एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर में थोड़ी बहुत तेजी नजर आई. ब्रॉडर मार्केट भी या तो सपाट बंद हुए या हल्की गिरावट के साथ.

22,500 के ऊपर टिके निफ्टी तो तेजी की उम्मीद कायम

कोटक सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (टेक्निकल रिसर्च) अमोल अथावले के मुताबिक, जब तक निफ्टी 22,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, तब तक इसमें रिकवरी बनी रह सकती है. अगर निफ्टी 23,000 के स्तर को पार करता है, तो अगला टारगेट 23,200 तक जा सकता है. बैंक निफ्टी के लिए 51,000 और 50,500 अहम सपोर्ट लेवल माने जा रहे हैं. अगर ये स्तर टूटते नहीं हैं, तो बैंकिंग शेयरों में भी वापसी देखी जा सकती है.

ग्लोबल संकेत और Q4 नतीजे करेंगे बाजार की दिशा तय

इस सप्ताह अमेरिकी और चीनी टैरिफ को लेकर खबरें फिर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं, खासकर ऐसे समय में जब सप्ताह छोटा है (हॉलिडे शॉर्टेंड वीक). घरेलू स्तर पर अब निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी.

इस हफ्ते IT सेक्टर की दिग्गज कंपनियां विप्रो और इन्फोसिस, और बैंकिंग सेक्टर के बड़े नाम HDFC बैंक और ICICI बैंक अपने Q4 रिजल्ट पेश करने वाले हैं. रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च प्रमुख अजित मिश्रा ने कहा कि इन कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.

आज के लिए पांच चुनिंदा स्टॉक्स, जानिए खरीदें या बेचें?

सुमीत बगड़िया (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, चॉइस ब्रोकिंग) और शिजू कूथुपलक्कल (सीनियर मैनेजर — टेक्निकल रिसर्च, प्रभुदास लीलाधर) ने आज के लिए पांच स्टॉक्स की सिफारिश की है. HDFC Bank – खरीदारी का सुझाव Coal India – शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह. Tata Power – खरीदारी के लिए अनुकूल चार्ट पैटर्नICICI Bank – ब्रेकआउट के करीब, नजर रखें और Infosys – नतीजों से पहले ट्रेडिंग के मौके.

Also Read: IIT से पढ़ाई ,सैमसंग में नौकरी, 75 से ज्यादा रिजेक्शन, फिर पवन ने खड़ी कर दी रैपिडो बाइक टैक्सी सर्विस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version