Jio Financial Services Share Price: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से हाल ही में अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लिस्टिंग बाजार में 21 अगस्त को हुई थी. हालांकि, पूरे साल कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 261.85 रुपये से नीचे था. लिस्टिंग के दिन काउंटर ने 278.20 रुपये का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ. इसके बाद स्टॉक ने 23 अक्टूबर को 204.65 रुपये का सर्वकालिक निचला स्तर छू लिया. आज साल के पहले दिन कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. जियो फाइनेंशियल के शेयर 1.31 प्रतिशत यानी 3.05 रुपये की तेजी के साथ 236 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मगर, पिछले छह महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है. स्टॉक 5.24 प्रतिशत यानी 13.05 रुपये गिर गया. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. एक महीने में शेयर के भाव 4.59 यानी 10.35 रुपये तेजी आयी है. फिर भी, शेयर के दाम लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे है.
संबंधित खबर
और खबरें