Mutual Fund में तहलका मचाने आ गई ईशा अंबानी, धमाल मचाने की हो रही तैयारी

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अब देश के सबसे अमीर शख्स की बेटी हाथ अजमाने जा रही है. हम बात कर रहे है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के बारे में, जो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है.

By KumarVishwat Sen | June 10, 2025 3:08 PM
an image

Mutual Fund: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी म्यूचुअल फंड की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है. देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाया है. इसे म्यूचुअल फंड बाजार में उतरने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि ईशा अंबानी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

म्यूचुअल फंड बाजार में कदम

ब्लैकरॉक के जॉइंट वेंचर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने म्यूचुअल फंड बाजार में कदम रखने से पहले अपनी लीडरशिप टीम घोषित कर दी है. कंपनी ने एक वेबसाइट और एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस इनिशिएटिव भी लॉन्च किया है. सिड स्वामीनाथन को कंपनी ने एमडी और सीईओ के पद पर नियुक्त किया था.

लीडरशिप टीम में कौन कौन है शामिल

  • गौरव नागोरी मुख्य परिचालन अधिकारी है.
  • अमित भोसले चीफ रिस्क ऑफिसर है.
  • अमोल पई चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर है.
  • बिराजा त्रिपाठी हेड ऑफ प्रोडक्ट है.

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ने क्या कहा

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के एमडी और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, “जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के लिए यह एक मील का पत्थर है. आने वाले महीनों में जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कई तरह के निवेश उत्पाद लॉन्च करने का इरादा रखती है, जिसमें डेटा-संचालित निवेश में ब्लैकरॉक की क्षमताओं को इस्तेमाल किया जाएगा.” सिड स्वामीनाथन इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी के पूर्व प्रमुख रहे है, वो 1.25 ट्रिलियन डॉलर के एसेट मैनेज कर चुके हैं.

जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट ने अपनी वेबसाइट पर एक एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस इनिशिएटिव की घोषणा की है. जिसमें आपको साइन अप करने पर निवेश के फंडामेंटल को कवर करने वाली सामग्री मिलेगी. जियोब्लैकरॉक को अपने म्यूचुअल फंड बिजनस का परिचालन शुरू करने के लिए 26 मई, 2025 को सेबी का अनुमोदन मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें: जय हो बिहार के लाला! इंग्लैंड दौरे से पहले वैभव सूर्यवंशी की धुआंधार बल्लेबाजी, फिरंगियों की लेंगे फिरकी

ब्लैकरॉक के बारे में

ब्लैकरॉक के सीईओ और चेयरमैन लैरी फिंक का एसेट अंडर मैनेजमेंट 11.58 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया, जो भारत की जीडीपी का करीब तीन गुना है. ब्लैकरॉक कंपनी दुनिया के कुल शेयरों और बॉन्ड्स का 10 फीसदी संभालती है.

रिपोर्ट: शैली आर्या

इसे भी पढ़ें: क्या करती है सोनम रघुवंशी? जानिए लाखों की कमाई और कारोबार का पूरा सच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version