जुलाई में बदल जाएगा बैंकों से लेनदेन का तरीका, नियमों में बदलाव से जेब होगी हल्की

Rules Change: 1 जुलाई 2025 से बैंकिंग और टैक्स से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नए नियमों में पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी, आईटीआर फाइलिंग की तारीख में विस्तार, एसबीआई और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर नए चार्ज, और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क में वृद्धि शामिल हैं. ये बदलाव आम लोगों की जेब और घरेलू बजट पर सीधा असर डालेंगे.

By KumarVishwat Sen | June 28, 2025 6:33 PM
an image

Rules Change: साल 2025 के जून का महीना समाप्त होने वाला है और जुलाई दस्तक देने को तैयार है. आने वाला जुलाई का महीना हमारे आपके जीवन और घरेलू बजट में बड़ा बदलाव ला सकता है. इसका कारण यह है कि 1 जुलाई, 2025 से बैंकों में लेनदेन के साथ ही कई अहम नियमों में बदलाव होने की संभावना है. आइए, जानते हैं कि आने वाले जुलाई के महीने में किन-किन नियमों बदलाव होने जा रहा है, जो आपकी जेब और घरेलू बजट को सीधे प्रभावित कर सकता है.

नया पैन बनाने के लिए आधार जरूरी

अगर आपको नया पैन (स्थायी खाता नंबर) कार्ड बनाना है, तो 1 जुलाई 2025 से इसके लिए आधार नंबर देना और उसका वेरिफिकेशन जरूरी होगा. पैन कार्ड बनाने के लिए अभी तक पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट ही जमा कराना पड़ता था, लेकिन अब डिजिटल वेरिफिकेशन और टैक्स कम्लायंस को बढ़ावा देने के लिए आधार नंबर को आवश्यक कर दिया है.

आईटीआर फाइल करने की तिथि बढ़ी

अगर आप आयकरदाता हैं और हर साल आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करते हैं या फिर पहली बार ही फाइल करेंगे, तो आपके लिए बड़ी राहत है. सरकार ने आईटीआर फाइल करने की तिथि को बढ़ा दिया है. पहले यह 31 जुलाई 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है. आयकर विभाग की ओर से करदाताओं को यह सलाह भी दी जा रही है कि आखिरी तारीख के आने से पहले ही आईटीआर फाइल कर दीजिए. समय से पहले आईटीआर फाइल करने से आयकर विभाग के पोर्टल पर भीड़ नहीं बढ़ेगी और आपको सहूलियत भी होगी.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड से हवाई बीमा बंद

अगर आपके पास एसबीआई का प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है और आप हवाई जहाज से सफर करते हैं, तो 15 जुलाई 2025 से इस पर हवाई दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना बंद हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि एसबीआई कार्ड एलिट, माइल्स एलिट और माइल्स प्राइम पर बीमा राशि के तौर पर 1 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे. एसबीआई प्राइम और पल्स पर भी 50 लाख रुपये का बीमा मिलना बंद हो जाएगा.

एसबीआई कार्ड के मिनिमम पेमेंट का नया फॉर्मूला

एसबीआई आपके क्रेडिट कार्ड बिल के मिनिमम पेमेंट ड्यू का नया फॉर्मूला लागू करने जा रहा है. इसके बाद मिनिमम पेमेंट ड्यू की कैलकुलेशन का तरीका बदल जाएगा. यह नया फॉर्मूला 15 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा. इस नए फॉर्मूले में कई चीजों को शामिल किया है.

  • जीएसटी और ईएमआई
  • 100% फीस और चार्जेस
  • 100% फाइनेंस चार्ज
  • बकाया राशि का 2% (रिटेल खर्च और कैश एडवांस)

एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड नया ट्रांजेक्शन चार्ज

प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर कुछ खर्चों पर अतिरिक्त 1% चार्ज जोड़ने का फैसला किया है. इसमें रेंट पेमेंट पर 1% (4,999 रुपये तक की सीमा) चार्ज लगाया जाएगा. इसके अलावा 10,000 रुपये मासिक से अधिक के स्किल-गेमिंग खर्च पर 1% चार्ज, 50,000 रुपये मासिक से ज्यादा के यूटिलिटी बिल (बीमा को छोड़कर) पर 1% चार्ज और 10,000 रुपये मासिक से अधिक के वॉलेट लोड पर 1% चार्ज का भुगतान करना होगा. हालांकि, बीमा प्रीमियम पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन अधिकतम सीमा 10,000 प्वाइंट प्रति माह होगी.

इसे भी पढ़ें: अदाणी पावर के आगे झुका बांग्लादेश, बकाया बिजली बिल में से 38.4 करोड़ डॉलर का किया भुगतान

आईसीआईसीआई बैंक के सर्विस चार्ज में होगा बदलाव

प्राइवेट सेक्टर का आईसीआईसीआई बैंक भी अपने सर्विस चार्जेज में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसमें आईसीआईसीआई एटीएम से पहले 5 फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हर महीने फ्री होंगे. इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. मेट्रो सिटी में एटीएम से 3 ट्रांजेक्शन फ्री होगा. इसके बाद 23 रुपये चार्ज लगेंगे. नॉन-मेट्रो सिटीज में 5 ट्रांजेक्शन फ्री और उसके बाद चार्ज लगेगा. इंटरनेशनल एटीएम से कैश निकालने पर 125 रुपये और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज लगेगा.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता होंडा का कॉरपोरेट कलर क्यों है लाल, जान जाएगा तो कर देगा कमाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version