Read Also: ऑर्किड साइबरटेक का अधिग्रहण करेगी टेक महिंद्रा, आज शेयर में दिखेगा एक्शन
कितना करना होगा निवेश
जुनिपर होटल्स के आईपीओ के लिए आवेदन करने वाले खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसके एक लॉट में 40 शेयर है. इसका अर्थ है कि 14,400 का कम से कम निवेश करना होगा. जबकि, आप अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसका अर्थ है कि अधिकतम 1,87,200 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी ने अपने आईपीओ लेटर में बताया है कि निवेशकों से मिले पैसों का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें नए कंपनी का अधिग्रहण करने के साथ पूराने बकायों का भुगतान करना भी शामिल है. कंपनी चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ बकाया उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान भी इसी पैसों से करेगी.
जुनिपर होटल्स आईपीओ डिटेल
जुनिपर होटल्स के आईपीओ के आधार पर शेयरों के आवंटन को 26 फरवरी को किया जाएगा. जबकि, 27 फरवरी को कंपनी के द्वारा निवेशकों का रिफंड शुरू किया जाएगा. शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा. जुनिपर होटल्स का शेयर 28 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है. कंपनी ने अपने आईपीओ लेटर में बताया है कि उसने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए सार्वजनिक निर्गम में 75% शेयर आरक्षित किया है. जबकि, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% शेयर आरक्षित हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.