पाकिस्तान में तनाव और खौफ का माहौल
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में तनाव और खौफ का माहौल साफ देखा जा रहा है. इसका सीधा असर पाकिस्तान के शेयर बाजार खासकर, कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE 100) पर पड़ा है, जो बुधवार को 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.
कराची के बाजार में गिरावट के कारण
- पहलगाम आतंकी हमला: इसमें पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों को कराची से निर्देश दिए गए थे.
- भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई का डर: पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि इस आतंकी हमले का भारत जवाबी सैन्य कार्रवाई कर सकता है.
- आईएमएफ का निगेटिव आउटलुक: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान की GDP ग्रोथ का अनुमान 3% से घटाकर 2.6% कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: लग्जरी आइटम्स की खरीदारी पर नया टैक्स! 10 लाख से ज्यादा खर्च किए तो देना होगा TCS
भारतीय शेयर बाजार में सातवें दिन तेजी
शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही और प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 520 अंक उछलकर चार महीने में पहली बार 80,000 से ऊपर बंद हुआ. बाजार में तेजी की कमान आईटी और वाहन शेयरों ने संभाली. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 80,116.49 पर बंद हुआ. यह 18 दिसंबर के बाद इसका उच्चतम बंद स्तर है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 80,254.55 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 161.70 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 24,328.95 पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: श्रीनगर के लिए बढ़ेंगी फ्लाइटों की उड़ानें, पहलगाम अटैक के बाद डीजीसीए का निर्देश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.