काव्या मारन की मंथली इनकम
सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन के बेटी काव्या मारन की मां कावेरी मारन की मंथली इनकम जानने से पहले उनकी बेटी की मंथली सैलरी के बारे में जान लेना जरूरी है. हम आपको बता देते हैं कि काव्या मारन की मंथली सैलरी करीब 9 लाख रुपये है. यह इनकम मुख्य रूप से सन टीवी नेटवर्क और सनराइजर्स हैदराबाद में उनकी भूमिका से संबंधित है. उनकी सालाना आमदनी करीब 1.09 करोड़ रुपये आंकी गई है.
काव्या मारन की कुल संपत्ति
काव्या मारन की कुल संपत्ति लगभग 409 करोड़ है. वह चुंकि सन ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कलानिधि मारन की बेटी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये से अधिक है. काव्या मारन की मां कावेरी मारन सोलर टीवी कम्युनिटी लिमिटेड की सीईओ हैं और भारत की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली कारोबारी महिलाओं में से एक हैं.
काव्या मारन की मां की मंथली इनकम
काव्या मारन की मां कावेरी मारन सन टीवी नेटवर्क की सीईओ हैं और भारत की सबसे अधिक सैलरी पाने वाली महिला कार्यकारी अधिकारियों में से एक हैं. वित्तीय वर्ष 2020 में कावेरी मारन ने 13.87 करोड़ रुपये सैलरी और 73.63 करोड़ रुपये बोनस और एक्स-ग्रेशिया के रूप में प्राप्त किए. इससे उनकी कुल वार्षिक आय 87.50 करोड़ हो गई.
काव्या मारन की IPL से रिश्ता और नेतृत्व
काव्या मारन ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला. उनकी सक्रिय भागीदारी और रणनीतिक निर्णयों के कारण टीम ने कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. 2024 की IPL नीलामी में उन्होंने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.
काव्या मारन की लग्जरी लाइफस्टाइल
काव्या मारन की लग्जरी लाइफस्टाइल भी हमेशा चर्चा में रहती है. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, बेंटले बेंटायगा, बीएमडब्ल्यू और फेरारी रोमा जैसी महंगी कारें हैं. यह उनकी आर्थिक स्थिति और जीवनशैली को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कराची का बाजार लहूलुहान, भारत के डर से भगदड़
काव्या मारन की पढ़ाई और करियर
काव्या मारन ने चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. उनकी शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि ने उन्हें व्यवसायिक दुनिया में सफल होने में मदद की है.
इसे भी पढ़ें: गोल्ड ने गलती से लगा दी रिवर्स गियर, रिकॉर्ड से गिर गया धड़ाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.