KBC Bonus Share: निवेशकों पर मेहरबान हुई केबीसी, बोनस देने का किया ऐलान

KBC Bonus Share: केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की ओर से बोनस शेयर देने के लिए उठाया गया कदम निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है. बोनस शेयरों की घोषणा से कंपनी के शेयरधारकों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं और कर्ज में कटौती की योजनाओं से कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

By KumarVishwat Sen | February 19, 2025 7:46 PM
an image

KBC Bonus Share: केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. निर्माण और रियल एस्टेट विकास के क्षेत्र में सक्रिय नासिक की केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 15 फरवरी, 2024 को आयोजित बैठक में 1:1 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. हालांकि, कंपनी के इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है.

बोनस इश्यू का ब्योरा

  • बोनस रेशिया: 1:1 (प्रत्येक 1 रुपये के शेयर पर 1 बोनस शेयर)
  • इश्यू स्रोत: फ्री रिजर्व, सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट और कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व
  • इश्यू राशि: कुल 261.43 करोड़ रुपये
  • शेयर पूंजी विस्तार: वर्तमान 261.43 करोड़ रुपये से बढ़कर 522.87 करोड़ रुपये
  • रिकॉर्ड डेट: जल्द घोषित की जाएगी

केबीसी ग्लोबल के भविष्य की योजनाएं

कंपनी का उद्देश्य निकट भविष्य में विस्तार योजनाओं को गति देना और कर्ज में कमी लाना है. इस निर्णय के साथ कंपनी ने अपनी अधिकृत पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. इसके साथ ही, कंपनी का नाम बदलकर ‘धरन इंफ्रा-ईपीसी लिमिटेड’ या आरओसी की ओर से अनुमोदित किसी दूसरे नाम में परिवर्तन करने का प्रस्ताव रखा गया है.

निवेश और तरजीही वारंट जारी

कंपनी ने 99.50 करोड़ रुपये तक का निवेश प्राप्त किया है. पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क और फाल्कोन पीक फंड (सीईआईसी) लिमिटेड सहित दूसरे निवेशकों ने तरजीही आधार पर 2.20 रुपये प्रति वारंट (1.20 रुपये प्रीमियम सहित) की दर से निवेश किया. निदेशक मंडल ने 45.23 करोड़ परिवर्तनीय वारंट जारी करने की मंजूरी दी.

वारंट आवंटन के बाद शेयरधारिता में बदलाव

  • फाल्कोन पीक फंड (सीईआईसी) लिमिटेड: 8.48%
  • पतंजलि कंपनियां: 1.48%
  • फोरसाइट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड: 1.04%
  • फंड का इस्तेमाल: प्राप्त पूंजी से कंपनी अपने कर्ज का पुनर्भुगतान करेगी.

अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स और विस्तार

केबीसी ग्लोबल ने लाइबेरिया सेज (SEZ) प्राधिकरण के साथ 12.5 मिलियन डॉलर की हाउसिंग परियोजना के लिए समझौता किया. जून 2024 में केबीसी की सहायक कंपनी करडा इंटरनेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने पूर्वी अफ्रीका में 20 मिलियन डॉलर का सिविल इंजीनियरिंग अनुबंध प्राप्त किया. कंपनी ने अभी हाल ही में नासिक के देवलाली में एक नई आवासीय और वाणिज्यिक परियोजना की शुरुआत की गई.

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब से हर महीने कितना कमाती है सीमा हैदर? जानें कितने चैनल की है मालकिन

सेबी नियमन के तहत प्रक्रियाएं

बोनस शेयर जारी करने और वारंट आवंटन की पूरी प्रक्रिया सेबी (आईसीडीआर) विनियम, 2018 के अनुसार की जा रही है. सभी शेयर 18 महीनों के भीतर इक्विटी में परिवर्तित कर दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपकी एफडी पर इन बैंकों में मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, चेक करें लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version