Kedar Jadhav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं केदार जाधव, BJP में हुए शामिल

Kedar Jadhav Net Worth: पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने जून 2024 में संन्यास के बाद अब भाजपा जॉइन कर ली है. उन्होंने IPL और ब्रांड डील्स से करोड़ों की कमाई की है. 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक केदार जाधव अब राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं.

By Abhishek Pandey | April 9, 2025 8:11 AM
an image

Kedar Jadhav Net Worth: मशहूर भारतीय क्रिकेटर रहे केदार जाधव ने अब राजनीति की दुनिया में कदम रख लिया है. उन्होंने जून 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. संन्यास के कुछ महीनों बाद ही कल यानी मंगलवार, 8 अप्रैल को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में केदार जाधव ने पार्टी की सदस्यता ली.

आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में

केदार जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में खेला था. उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. खास तौर पर उनका पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन बॉलिंग और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग उन्हें एक उपयोगी खिलाड़ी बनाती थी.

IPL से हुई मोटी कमाई (Kedar Jadhav IPL Income)

केदार जाधव की लोकप्रियता का एक बड़ा हिस्सा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी जुड़ा है. उन्होंने कई फ्रेंचाइजियों के लिए खेला, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्रमुख रहे. आईपीएल में उनकी सबसे बड़ी डील CSK के साथ हुई थी, जब उन्हें 7.8 करोड़ रुपये में तीन सीजन के लिए साइन किया गया था. इसके अलावा भी उन्हें अन्य टीमों से करोड़ों की कमाई हुई.

50 करोड़ से अधिक की संपत्ति (Kedar Jadhav Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केदार जाधव की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है. यह संपत्ति उन्होंने न केवल क्रिकेट से, बल्कि बिजनेस इन्वेस्टमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट, और प्रायोजन सौदों के जरिए भी अर्जित की है.

लग्जरी लाइफस्टाइल का भी है शौक (Kedar Jadhav Lifestyle And Car Collection)

केदार जाधव की जीवनशैली भी काफी आलीशान है. उन्हें अक्सर उनकी कन्वर्टिबल BMW X4 में घूमते हुए देखा गया है, जिसकी भारत में कीमत 84 लाख रुपये तक है. इसके अलावा उनके पास अन्य लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टीज भी हैं.

अब जबकि केदार जाधव ने राजनीति में कदम रख लिया है, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस क्षेत्र में कितना सक्रिय रहते हैं और पार्टी उन्हें क्या भूमिका सौंपती है. महाराष्ट्र में भाजपा के लिए एक लोकप्रिय चेहरे के रूप में उनकी छवि का राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ड्रेस अलाउंस नियम में बदलाव, अब हर महीने मिल सकेगा लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version