Poland Moosa: आम तौर पर जब हम कोई चीज खरीदते हैं, तो या तो डिलीवरी घर तक आती है या फिर लोग खुद बाइक, कार या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाकर ले आते हैं. लेकिन, केरल के एक कारोबारी ने इस सोच को ही उलट दिया है. उन्होंने अपनी नई लग्जरी कार की डिलीवरी लेने के लिए किसी सड़क मार्ग का नहीं, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है.
कौन हैं पोलैंड मूसा?
जिस शख्स की चर्चा हो रही है, उनका नाम है पोलैंड मूसा है, जिन्हें लोग मूसा हाजी के नाम से भी जानते हैं. मूसा केरल के रहने वाले हैं और फ्रेगरेंस वर्ल्ड नाम की एक इंटरनेशनल परफ्यूम कंपनी के मालिक हैं. उनके ब्रांड के 4,000 से ज्यादा परफ्यूम प्रोडक्ट्स आज दुनिया के 132 देशों में बिकते हैं. उनका कारोबार मुख्यतः दुबई में फैला हुआ है और यहीं से उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी झलकती है.
कौन-सी कार लेने पहुंचे थे मूसा?
इस साल मई में मूसा ने बेंटले बेंटायगा EWB खरीदी, जो एक सुपर लग्जरी SUV है. कार की डिलीवरी लेने वे खुद हेलीकॉप्टर से पहुंचे. डिलीवरी का नजारा भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. वह नीले कपड़े में ढकी एक बेंटायगा के पास गए और जब उस कपड़े को हटाया, तो सामने आई एक रोज गोल्ड शेड में चमचमाती नई SUV. यह पल कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया.
SUV के साथ आया VIP काफिला
मूसा के इस शानदार मूवमेंट को और खास बना दिया उनका काफिला. वीडियो में दिखता है कि हेलीकॉप्टर से उतरने से पहले उनका एक काफिला मैदान में पहुंचता है, जिसमें तीन लग्जरी SUV शामिल हैं. इनमें एक रेंज रोवर, एक लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल है.
Another beast joins the fleet. Our brand-new Bentley Bentayga Signature Edition has officially touched down in our hometown Edayur, Valanchery. Luxury, power, and presence this one makes a statement wherever it rolls.@BentleyMotors pic.twitter.com/Elu4AZGxei
— polandmoosa (@polandmoosa) May 28, 2025
लग्जरी कारों का शौक
बेंटायगा के अलावा मूसा के पास कई शानदार कारें हैं. उनकी रोल्स रॉयस कलिनन SUV, रेंज रोवर वोग, G63 AMG और लेक्सस LX600 जैसी कारें उनके कलेक्शन का हिस्सा हैं. हालांकि, इनका ज़्यादातर हिस्सा दुबई में स्थित है.
इसे भी पढ़ें: बाजार में आ गया ‘राजनाथ आम’, नहीं जानते भारत के लोग किसने रखा नाम
इंटरनेट पर छाया वीडियो
हेलीकॉप्टर से कार लेने का यह अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आया. वीडियो वायरल होने के बाद मूसा को लग्जरी लाइफस्टाइल का नया आइकॉन कहा जा रहा है. लोग हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं कि भारत में कोई कारोबारी ऐसा भी है, जो अपनी मेहनत की कमाई को इतनी स्टाइल से सेलिब्रेट करता है.
इसे भी पढ़ें: 174 किलो का ‘कोहेनूर’, बकरीद के बाजार का सबसे महंगा बकरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड