खादिम के कारोबार में होने जा रहा बड़ा बदलाव, मई में नई कंपनी बाजार में मारेगी एंट्री

Khadim Demerger: खादिम इंडिया लिमिटेड मार्च 2025 तक अपने वितरण कारोबार को अलग करने और मई तक केएसआर फुटवियर लिमिटेड को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है. यह रणनीतिक कदम कंपनी के मुनाफे और बाजार मूल्यांकन को बढ़ाने में मदद करेगा.

By KumarVishwat Sen | February 17, 2025 4:32 PM
an image

Khadim Demerger: जूते-चप्पल निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी खादिम इंडिया लिमिटेड को मार्च 2025 तक अपने वितरण कारोबार को अलग करने और मई तक नई इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने की उम्मीद है. कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) इंद्रजीत चौधरी के अनुसार, यह विभाजन राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (NCLT) के समक्ष लंबित है. आदेश फरवरी के अंत या मार्च तक आने की संभावना है. खादिम ने पहले ही 1 अप्रैल 2025 को विभाजन की प्रभावी तिथि के रूप में निर्धारित किया है.

मई तक बन जाएगी नई कंपनी

वितरण कारोबार को केएसआर फुटवियर लिमिटेड (KFL) के रूप में अलग किया जा रहा है, जिसे मई 2025 के भीतर शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने की योजना है. यह रणनीतिक कदम कंपनी के मुख्य खुदरा कारोबार को अधिक मूल्य दिलाने और संचालन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

खादिम के खुदरा कारोबार पर प्रभाव

खादिम का मुख्य खुदरा कारोबार कुल राजस्व में 66% का योगदान देता है. मुख्य कारोबार में करीब 890 स्टोर शामिल हैं. इस विभाजन से खादिम को अपने मुख्य ब्रांड पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और मुनाफे में वृद्धि करने का अवसर मिलेगा. कंपनी को वित्त वर्ष 2025-26 में 100-200 आधार अंकों के मुनाफे के विस्तार की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: ‘मुझे WTC फाइनल के बाद बाहर कर दिया’, अजिंक्य रहाणे ने खुल कर बताई कमजोरी, कैसे हुए टीम से बाहर

नए बाजार की ओर कदम

खादिम अपनी विविधीकरण रणनीति के तहत 2025 के वसंत या ग्रीष्म ऋतु में ‘एथलेटिक’ जूता सेगमेंट लॉन्च करने की योजना बना रही है. इससे कंपनी को खेल और फिटनेस से जुड़े उपभोक्ताओं तक पहुंचने का मौका मिलेगा. इस विभाजन और नई रणनीतियों से खादिम को लंबी अवधि में मुनाफे और बाजार मूल्यांकन में सुधार की उम्मीद है, जिससे यह जूते-चप्पल उद्योग में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगा.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ी झारखंड पुलिस की टेंशन, डीजीपी को बुलानी पड़ी बैठक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version