Khan Sir Income: हर महीने कितना कमाते हैं खान सर, छात्रों से कितनी लेते हैं फीस?

Khan Sir Income: खान सर अपने शिक्षण के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. वे कम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को भी लाभ मिलता है.

By KumarVishwat Sen | January 11, 2025 5:20 PM
an image

Khan Sir Income: बिहार की राजधानी पटना में गरीब विद्यार्थियों को कम फीस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई कराने वाले खान सर उर्फ फैजल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसके साथ ही, चर्चा इस बात की भी हो रही है कि खान सर हर महीने कितना कमा लेते हैं और वे बच्चों से कितनी फीस लेते हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आने के बाद खान सर की परेशानियां बढ़ रही हैं. बीपीएससी ने खान सर को कारण बताओ नोटिस भेजा है. ऐसे में, एक सवाल यह भी पैदा हो रहा है कि खान इन कानूनी प्रक्रियाओं से निपटने के लिए पैसे कहां से लाएंगे. आइए, जानते हैं कि खान सर हर महीने कितना कमाते हैं और बच्चों से कितनी फीस लेते हैं?

खान सर की मासिक आय

खान सर पटना के एक प्रसिद्ध शिक्षक और यूट्यूबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर की कुल संपत्ति करीब 5 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. खान सर की मासिक आय के बारे में अभी तक कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि वे यूट्यूब से हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपये कमाते हैं. वहीं, मीडिया का दूसरा वर्ग यह भी दावा करता है कि खान सर की मासिक आय 15-20 लाख रुपये तक हो सकती है.

खान सर के आय के स्रोत

  • यूट्यूब चैनल: उनके यूट्यूब चैनल के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं, जिससे विज्ञापनों और व्यूज के माध्यम से उन्हें आय होती है.
  • कोचिंग सेंटर: बिहार की राजधानी पटना में उनका कोचिंग सेंटर है, जहां वे छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.
  • ऑनलाइन कोर्सेज: वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी कोर्सेज प्रदान करते हैं, जिससे अतिरिक्त आय होती है.

ऑनलाइन क्लासेज की कितनी फीस लेते हैं खान सर

खान सर का Khan GS Research Center नामक यूट्यूब चैनल और मोबाइल ऐप है, जहां वे छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं.

इसे भी पढ़ें: ’90 घंटे काम’ बोलने वाले एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की कितनी है सैलरी?

खान सर ऑफिशियल ऐप

  • उनके इस मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कोर्सेज की फीस बेहद सस्ती है और यह 99 रुपये से शुरू होकर 500 रुपये तक जाती है.
  • सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित जैसे बेसिक कोर्सेज के लिए खान सर 150 रुपये से 200 रुपये प्रति कोर्स लेते हैं.
  • खान सर SSC, रेलवे और बैंकिंग जैसे कॉम्पिटिटिव परीक्षाओं की तैयारी के लिए 300 रुपये से 500 रुपये तक फीस लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान के बॉडीगार्डों की होती है करोड़ों में कमाई? जानें सच्चाई

ऑफलाइन क्लासेज की फीस (पटना सेंटर)

  • खान सर पटना में भी कोचिंग सेंटर चलाते हैं.
  • उनकी ऑफलाइन कोचिंग क्लासेज की फीस 200 रुपये से 500 रुपये प्रति महीने है, जो दूसरे कोचिंग संस्थानों की तुलना में काफी कम है.
  • उनकी क्लास में छात्रों की संख्या अधिक होती है, जिससे फीस कम रखने के बावजूद वह बड़ी संख्या में छात्रों को शिक्षित कर पाते हैं.

इसे भी पढ़ें: 200 रुपये के नोट का सच जानेंगे तो आपके भी उड़ जाएंगे होश, फटाफट कीजिए चेक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version