एक साल में 1500 करोड़ का किनले सोडा गटक गए लोग, कोका-कोला ने कही ये बात

Kinley Soda Sale: कोका-कोला की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में किनले सोडा की सालाना बिक्री 1,500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. ब्रांड ने टियर-2/3 शहरों और ग्रामीण बाजारों में भी अपनी पकड़ मजबूत की, जिससे इसकी लोकप्रियता और मांग तेजी से बढ़ी.

By KumarVishwat Sen | April 25, 2025 3:50 PM
an image

Kinley Soda Sale: भारत के लोग पेय पदार्थों में कोल्ड ड्रिंक्स के अलावा सॉफ्ट ड्रिंक लेने के बड़े शौकीन हैं. इसी का नतीजा है कि एक साल में भारत के लोग करीब 1500 करोड़ रुपये से अधिक किनले सोडा गटक गए. किनले सोडा बनाने वाली कंपनी कोका-कोला ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी ने किनले सोडा की बिक्री से वित्त वर्ष 2023-24 में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. यह न सिर्फ कंपनी की मजबूत ब्रांडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को दर्शाता है, बल्कि भारत में सोडा कैटेगरी की बढ़ती लोकप्रियता को भी रेखांकित करता है.

कोका-कोला ने किनले सोडा का किया विस्तार

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोका-कोला इंडिया ने इस वर्ष किनले ब्रांड को लेकर एक रणनीतिक विस्तार किया. इसमें न केवल ब्रांडिंग पर जोर दिया गया है, बल्कि रूरल और टियर-2/3 शहरों में इसकी उपलब्धता को भी बढ़ाया गया. इसका प्रभाव यह रहा कि किनले सोडा ने मेट्रो शहरों के साथ-साथ छोटे बाजारों में भी अपनी उपस्थिति को मजबूत किया.

उपभोक्ताओं में सोडा की मांग बढ़ी

विशेषज्ञों का मानना है कि उपभोक्ताओं में हेल्थ अवेयरनेस बढ़ने के बावजूद सोडा जैसे उत्पादों की मांग बनी हुई है. खासकर, जब वह खाने के साथ या गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं. कोका-कोला ने इस मांग को समझते हुए अपने मार्केटिंग कैम्पेन्स को रीजनल स्वाद और संस्कृति के अनुरूप ढाल दिया, जिससे यह आम लोगों के बीच एक जाना-पहचाना नाम बन गया.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को महंगा पड़ रहा भारत से पंगा, सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से शेयर बाजार में हाहाकार

कंपनी ने प्रचार पर दिया जोर

कोका-कोला ने ‘किनले क्लब सोडा’ के नाम से कई शहरों में टीवी और डिजिटल माध्यमों से प्रचार किया, जिसमें युवाओं और पारिवारिक उपभोक्ताओं को लक्ष्य बनाया गया. इसके अलावा, होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग सेक्टर में भी किनले की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि यदि यही रफ्तार बनी रही, तो अगले कुछ सालों में किनले भारत में कोका-कोला का एक प्रमुख राजस्व स्रोत बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के घायलों का फ्री में इलाज, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version