Kisan Rin Portal: देश के अन्नदाताओं को महाजनों के शिकंजे से बचाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा महत्वकांक्षी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card) चलायी जा रही है. इसके माध्यम से किसानों को खेती के लिए समय-समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि, इसके बाद भी कई किसानों को लोन मिलने में परेशानी होती है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) लॉन्च किया है. इसके माध्यम से किसानों को ज्लद ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को सबसे पहले खुद को पोर्टल पर आधार कार्ड की मदद से रजिस्टर करना होता है. इस पोर्टल पर किसान का डाटा उपलब्ध होता है. इस पर रजिस्टर करना बेहद आसान है. हालांकि, जिन किसानों ने पहले से केसीसी के माध्यम से लोन लिया है, उनकी पूरी जानकारी पहले से वेबसाइट पर उपलब्ध है. बता दें कि पहले केसीसी लाभार्थी का सत्यापन मैन्युअल होता था. अब किसान ऋण पोर्टल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग होती है.
संबंधित खबर
और खबरें