जून में आ सकती है 20वीं किस्त(PM Kisan Yojana)
अब तक की किस्तों को देखें तो हर चार महीने के अंतराल पर राशि ट्रांसफर की जाती है. पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी में आई थी, ऐसे में 20वीं किस्त जून में आने की पूरी संभावना है. हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
आधार लिंकिंग जरूरी
किसानों को अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। बिना लिंकिंग के DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत किस्त ट्रांसफर नहीं की जाएगी. यह कार्य बैंक शाखा में जाकर पूरा किया जा सकता है.
भू-सत्यापन (Land Verification)
योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानों की जमीन का सत्यापन जरूरी है. इसमें देखा जाता है कि जमीन कृषि योग्य है या नहीं. सत्यापन नहीं होने पर किस्त रोकी जा सकती है.
ई-केवाईसी (e-KYC) करवाएं
ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से कराया जा सकता है. यह प्रक्रिया न कराने पर भी किस्त रुक सकती है.
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे इन तीनों कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि 20वीं किस्त का लाभ समय पर मिल सके. अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नजर बनाए रखें.
यह भी पढ़ें.. Covid 19 Cases In India: कोरोना का तांडव जारी, एक्टिव केस 5300 से अधिक, 24 घंटे में चार की मौत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.