Share Market: केके बिड़ला समूह (KK Birla Group) की कंपनी मगध शुगर एंड एनर्जी ने साल की तीसरी तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 77.3 प्रतिशत बढ़कर 39 करोड़ रुपये हो गया है. इसका असर आज शेयर मार्केट में कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिलेगी. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 22 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. कंपनी के बयान में कहा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही कंपनी की कुल आय 219 करोड़ रुपये रही, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के 210 करोड़ रुपये से 4.2 प्रतिशत अधिक है. मगध शुगर एंड एनर्जी के चेयरपर्सन सी एस नोपनी ने कहा कि बिहार में गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी और एथनॉल खरीद लक्ष्य में समायोजन सहित हालिया सरकारी अधिसूचनाओं के मद्देनजर चुनौतियां बढ़ गई हैं. इन चुनौतियों के बीच, कंपनी तालमेल का लाभ उठाने और अंशधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य को बढ़ावा देने के मामलों में दृढ़ बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें