KL Rahul Net Worth: केएल राहुल के पास है करोड़ों की संपत्ति, कमाई जान रह जाएंगे दंग

KL Rahul Net Worth: टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सोमवार को बड़ी खुशी मिली. उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया. पहले बच्चे के जन्म के कारण केएल राहुल आईपीएल से फिलहाल दूर हैं. केएल राहुल आईपीएल में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. हम यहां आपको उनकी कमाई के बारे में बताने वाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 25, 2025 7:19 PM
an image

KL Rahul Net Worth: विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल को क्रिकेट के अलग-अलग प्रारुपों से कमाई होती है. उन्होंने आईपीएल से अबतक करोड़ों रुपये कमाए हैं. जबकि बीसीसीआई से भी उन्हें सैलरी मिलती है. केएल राहुल विज्ञापन से भी पैसे कमाते हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा

आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी कर चुके केएल राहुल को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. केएल राहुल 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं. 2013 से अबतक उन्होंने आईपीएल से 112 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 2013 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ चार सीजन बिताए. जिसमें उन्हें प्रत्येक सीजन 11 करोड़ रुपये की कमाई हुई. जबकि लखनऊ की टीम ने उन्हें 2022 से 2024 तक 17-17 करोड़ रुपये भुगतान किया.

बीसीसीआई से केएल राहुल को मिलती है करोड़ों रुपये की सैलरी

केएल राहुल को बीसीसीआई से भी करोड़ों रुपये की सैलरी मिलती है. केएल राहुल ग्रेड ए अनुबंध में शामिल हैं. जिससे उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. इसके साथ ही केएल राहुल को ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई होती है. राहुल कई कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

केएल राहुल की कुल कमाई 101 करोड़ रुपये

एक आंकड़ों के अनुसार केएल राहुल के पास करीब 101 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई और बैंगलोर में उनके नाम एक-एक आलीशान कमान भी है. केएल राहुल को गाड़ियों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर, एस्टन मार्टिन डीबी 11, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी आर 8 शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version