Read Also: आज होंगे पॉपुलर व्हीकल्स के शेयर अलॉट, जानें आपके खाते में आए कितने स्टॉक
क्या है आईपीओ का डिटेल
Krystal Integrated Services IPO का प्राइस बैंड ₹680 से ₹715 प्रति शेयर तय किया गया है. इंगा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है. कंपनी ने किसी भी आवेदक के लिए न्यूनतम लॉट का साइज 20 शेयर का तय किया है. खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,300 रुपये का निवेश करना होगा. जबकि, एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट यानी 280 शेयर है. इसका अर्थ है कि उन्हें कम से कम ₹2,00,200 रुपये का निवेश करना होगा. बीएनआईआई सेक्शन में कम से कम 70 लॉट यानी 1400 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि कम से कम उन्हें 10,00,100 रुपये खर्च कना होगा.
क्या करती है कंपनी
कंपनी की स्थापना साल 2000 में हुई थी. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज लिमिटेड सर्विस सेक्टर की कंपनी है. ये हाउसकीपिंग, स्वच्छता, भूनिर्माण, बागवानी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सेवाएं, अपशिष्ट प्रबंधन, कीट नियंत्रण, अग्रभाग की सफाई, और उत्पादन सहायता, गोदाम प्रबंधन और हवाईअड्डा प्रबंधन जैसी अन्य सेवाओं को प्रदान करती है.
कैसा है कंपनी का परफॉर्मेंस
कंपनी के हाल के सालों में अच्छा परफॉर्म किया है. पिछले साल मार्च तक कंपनी के पास 134 अस्पतालों, 224 स्कूलों, 2 हवाई अड्डों, 4 रेलवे स्टेशनों और 10 मेट्रो स्टेशनों पर सेवा देने के कंट्रैक्ट था.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
आईपीओ से मिलने वाले पैसों को कंपनी कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक भुगतान करने, कंपनी की वर्किंग कैपिटल के लिए, नई मशीनरी की खरीद के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य पर खर्च करेगी.
क्या है जीएमपी
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ का अंतिम जीएमपी ₹47 है. हाई प्राइस बैंड 715 रुपये पर जोड़ें तो क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹762 (कैप कीमत + आज का जीएमपी) है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.