Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए राहत और सम्मान की सौगात एक बार फिर तैयार है. राज्य सरकार की बहुचर्चित ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत 25वीं किस्त कल यानी 13 जून 2025 को जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद इस मौके पर जबलपुर से महिलाओं के खातों में यह राशि ट्रांसफर करेंगे.
CM मोहन यादव का एलान – “सशक्त नारी, समृद्ध मध्यप्रदेश”
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों से ऐलान किया है कि 13 जून को वह हर पात्र लाभार्थी महिला के खाते में ₹1250 की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए जमा करेंगे. ये रकम लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में दी जाएगी. उन्होंने कहा, “सशक्त नारी ही समृद्ध मध्यप्रदेश की नींव है. मेरी लाड़ली बहनों को उनका हक देना गर्व की बात है.”
सशक्त नारी, समृद्ध मध्यप्रदेश का वादा…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 12, 2025
लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त के रूप में ₹1250 की राशि 13 जून को बहनों के खातों में अंतरित करूंगा। pic.twitter.com/L521G3zjNh
हर महीने की 10 तारीख को मिलती थी किस्त, इस बार 13 जून को ट्रांसफर
इस योजना के तहत हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर की जाती थी, लेकिन बीते कुछ महीनों से यह ट्रांसफर 10 से 15 तारीख के बीच किया जा रहा है. इस बार 13 जून को ये किस्त दी जा रही है. मई में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को कुल ₹1552.38 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी.
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
- मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हों.
- विवाहित महिला हों (जिसमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता भी शामिल हैं).
- उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जनवरी को उम्र की गणना के अनुसार).
- महिला का स्वयं का बैंक खाता अनिवार्य है (संयुक्त खाता मान्य नहीं).
- बैंक खाता आधार से लिंक हो और DBT के लिए सक्रिय हो.
- समग्र पोर्टल पर आधार का वेरिफिकेशन बायोमेट्रिक या OTP के माध्यम से होना चाहिए.
क्या है लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में लॉन्च किया था, जिसका मकसद राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. यह योजना आज मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड