Ladli Behna Yojana: किस्त से पहले लिस्ट से बाहर हुईं लाखों महिलाएं, अभी चेक करें अपना नाम

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त से पहले 3.19 लाख महिलाओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. इनमें 60 वर्ष से ऊपर और मृत महिलाएं शामिल हैं. अगली किस्त मिलेगी या नहीं, यह जानने के लिए लिस्ट में नाम जरूर चेक करें.

By Abhishek Pandey | April 6, 2025 9:02 AM
an image

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की चर्चित और महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लेकर एक ताजा और अहम खबर सामने आई है. इस योजना की अब तक 22 किस्तें जारी हो चुकी हैं और लाखों महिलाओं को इसका सीधा फायदा मिला है. लेकिन 23वीं किस्त से पहले कुछ ऐसा हुआ है जिससे कई महिलाएं हैरान रह गई हैं.

कितनी महिलाएं योजना से बाहर हो गईं?

सरकारी आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक करीब 3,19,991 महिलाओं के नाम इस योजना की सूची से हटा दिए गए हैं. यानी ये महिलाएं अब अगली यानी 23वीं किस्त की हकदार नहीं रहेंगी. कारण जानकर आप भी चौक जाएंगे.

नाम हटने की वजह क्या है?

  • 60 साल की उम्र पूरी होते ही आउट: योजना का नियम साफ है – सिर्फ 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को ही इसका फायदा मिलेगा. तो जैसे ही कोई महिला 60 की हुई, उसका नाम पोर्टल से ऑटोमैटिक हट गया. यही वजह है कि बड़ी संख्या में नाम कटे हैं.
  • मृत महिलाओं के नाम भी हटाए गए: सरकार के अनुसार, करीब 15,748 महिलाओं का निधन हो चुका है, और उनका नाम योजना से हटा दिया गया है. सिस्टम खुद अपडेट करता है ताकि अपात्र लोगों को फायदा न मिले.

23वीं किस्त कब आएगी?

लाड़ली बहना योजना की किस्त आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है. नवरात्रि जैसे त्योहारों पर कभी-कभी ये किस्त पहले भी आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. अनुमान यही है कि 23वीं किस्त 10 अप्रैल 2025 को ही खाते में आएगी.

कैसे चेक करें कि अगली किस्त मिलेगी या नहीं?

अगर आप योजना की लाभार्थी हैं, तो जरूरी है कि समय-समय पर अपना नाम योजना की Final List में जरूर चेक करें. नीचे जानिए आसान स्टेप्स:

स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं: 👉 https://cmladlibahna.mp.gov.in/
  2. होमपेज पर “अंतिम सूची” (Final List) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  4. कैप्चा भरें और “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें.
  5. मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर वेरिफाई करें.
  6. इसके बाद “सर्च” बटन दबाएं – आपकी स्क्रीन पर पूरी सूची खुल जाएगी.

Also Read: Ration Card को आधार से लिंक नहीं किया तो नाम कटेगा, राशन बंद हो सकता है, जानें अंतिम तारीख

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version