एलआईसी का व्हाट्सएप नंबर
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर अपनी सेवाओं को आसान बनाते हुए उसका डिजिटाइजेशन कर दिया है. उसके इस प्रयास से अब ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए अपनी पॉलिसी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और सीधे मोबाइल से ही प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं. पॉलिसीधारकों को यह खास सुविधा देने के लिए एलआईसी ने 8976862090 व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.
व्हाट्सएप से ऐसे करें प्रीमियम का भुगतान
एलआईसी प्रीमियम का भुगतान अब आप अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले 8976862090 नंबर पर ‘Hi’ टाइप कर भेजना होगा, इसके जवाब में आपको एक ऑटोमैटिक मैसेज मिलेगा, जिसमें 15 सेवाओं के विकल्प दिए होंगे. आप इनमें से अपनी पॉलिसी से संबंधित जानकारी देख सकते हैं और UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके प्रीमियम का आसानी से भुगतान कर सकते हैं. इसके साथ ही, भुगतान के तुरंत बाद आपको इसकी रसीद भी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का एक धागे का बंधन, मास्टर ब्लास्टर ने खोला बड़ा राज
व्हाट्सएप पर एलआईसी 15 सेवाएं
- प्रीमियम भुगतान
- बोनस की जानकारी
- पॉलिसी स्टेटस
- लोन एलिजिबिलिटी कोटेशन
- लोन रीपेमेंट कोटेशन
- लोन इंटरेस्ट देय
- प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
- स्टेटमेंट ऑफ यूनिट्स
- पेंशन की जानकारी
- पेंशन क्रेडिट की जानकारी
- क्लेम ड्यू डेट
- क्लेम पेड डिटेल्स
- एलआईसी सर्विस लिंक्स
- ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सर्विसेज
- कन्वर्सेशन खत्म करें
रिपोर्ट: साक्षी सिन्हा
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सैटेलाइट बना सेंसेक्स, सेना को दी 2,975 अंकों की सलामी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.