लोन लेने वालों को मिली बड़ी राहत, देश के 3 बैंकों ने 0.5% घटाई ब्याज दर

Interest Rate: आरबीआई की ओर से रेपो रेट घटाने के बाद यूनियन बैंक, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की है. इससे होम लोन, पर्सनल लोन, कार लोन और एमएसएमई कर्ज की ईएमआई घटेगी. यूनियन बैंक ने ईबीएलआर और आरएलएलआर घटाया. इंडियन ओवरसीज बैंक की नई आरएलएलआर 8.35% और केनरा बैंक की 8.25% हो गई है. नई दरें बुधवार से प्रभावी हो चुकी हैं, जिससे ग्राहकों को सीधा लाभ मिलेगा.

By KumarVishwat Sen | June 11, 2025 10:20 PM
an image

Interest Rate: लोन लेने वालों के लिए राहत भरी खबर है. वह यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में कटौती करने के बाद देश के तीन प्रमुख सरकारी बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है. ब्याज दर घटाने वाले सरकारी बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं. इन बैंकों ने कर्ज पर लगने वाली ब्याज दरों में 0.5% की कटौती करने का ऐलान किया है.

यूनियन बैंक ने घटाई ईबीएलआर और आरएलएलआर

यूनियन बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसने बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) में 0.5% की कटौती की है. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को सस्ते कर्ज के रूप में मिलेगा. खासकर, होम लोन और पर्सनल लोन लेने वालों को इसका फायदा मिलेगा. यह कटौती आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती के अनुरूप की गई है.

इंडियन ओवरसीज बैंक की आरएलएलआर हुई 8.35%

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने भी अपनी ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की घोषणा की है. बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति (एएलसीओ) की बैठक में यह फैसला लिया गया. अब बैंक की आरएलएलआर दर 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है. यह नई दर बुधवार से प्रभावी होगी.

केनरा बैंक ने भी ब्याज दर में की कटौती

केनरा बैंक ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए रेपो आधारित ब्याज दर में 0.50% की कटौती की है. इस कटौती के बाद अब ब्याज दर 8.75% से घटकर 8.25% हो गई है, जो नई दर के रूप में बुधवार से लागू होगी.

घटेगी लोन की ईएमआई

इन तीनों बैंकों के इस निर्णय से रेपो लिंक्ड लोन सस्ते हो जाएंगे. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई कर्ज लेने वाले नए और मौजूदा ग्राहक लाभान्वित होंगे. ब्याज दरों में यह कटौती सीधे तौर पर ईएमआई में कमी लेकर आएगी, जिससे आम उपभोक्ता की जेब पर बोझ घटेगा.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं अंकिता सिंह, क्या करती थीं काम, कितनी होगी सैलरी? सिक्किम से लापता

आरबीआई ने रेपो रेट में की कटौती

आरबीआई ने रेपो रेट 0.5% घटाकर 5.5% कर दिया है. साथ ही, नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को 1% घटाकर 3% करने की घोषणा की गई है. आरबीआई के इस कदम का असर अब बैंकों की उधारी दरों पर भी दिखने लगा है.

इसे भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला ने छोटा भीम बनाने वाली कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, 52.51% तक दिया है रिटर्न

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version