JACKPOT: अमेरिका में शख्स ने जीती दुनिया की सबसे बड़ी लॉटरी, इनाम में मिलेंगे 16500 करोड़

लॉटरी की वेबसाइट ने बताया कि पावरबॉल गेम में सफेद बॉल पर लकी नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 अंकित थे. लाल रंग की बॉल पर लकी नंबर 10 अंकित था. 16500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ने जोस सर्विस सेंटर, अल्टाडना, कैलिफोर्निया से लकी टिकट खरीदा था.

By Rajeev Kumar | November 12, 2022 8:42 PM
an image

World’s Biggest Jackpot: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स ने लॉटरी में 2.04 बिलियन डॉलर (लगभग 165 अरब रुपये) का पावरबॉल जैकपॉट जीता है. इसे विश्व इतिहास का सबसे बड़ा लॉटरी जैकपॉट बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इस पावरबॉल जैकपॉट के पिछले 40 ड्रॉ बे-नतीजा रहे थे. वहीं, इस ड्रॉ के दौरान लॉटरी के सभी 6 नंबरों के मिलने की संभावना 29.22 करोड़ में मात्र 1 थी.

लॉटरी का लकी नंबर ये रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लॉटरी जीतनेवाले शख्स के बारे में अभी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पायी है. अब तक यह शख्स किसी के सामने नहीं आया है. लॉटरी की वेबसाइट ने बताया कि पावरबॉल गेम में सफेद बॉल पर लकी नंबर 10, 33, 41, 47 और 56 अंकित थे. लाल रंग की बॉल पर लकी नंबर 10 अंकित था. 16500 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ने जोस सर्विस सेंटर, अल्टाडना, कैलिफोर्निया से लकी टिकट खरीदा था.

एक बार में मिलेंगे 8250 करोड़ रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लॉटरी कंपनी ने बताया है कि इनामी राशि पाने के लिए विजेता के सामने दो प्रक्रियाओं में से किसी एक काे चुनने का विकल्प दिया जाता है. अगर विजेता एक बार में सारी रकम ले लेता है, तो उसे केवल 8250 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, विजेता अगर दो बार में पैसे लेता है तो उसे पूरे 16500 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें ट्विस्ट यह है कि रकम की दूसरी किस्त के लिए विजेता को 29 वर्षों का इंतजार करना पड़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version