LPG Cylinder Price Cut: सुबह सुबह आ गईं खुशखबरी, गैस सिलेंडर हो गया सस्ता, देखें आपके शहर में कितना कम हुआ दाम

LPG Cylinder Price Cut: आज सुबह एक बहुत बड़ी खुशखबरी आईं है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है, जिनसे उन्हें राहत मिल सकें.

By Shailly Arya | July 1, 2025 8:28 AM
an image

LPG Cylinder Price Cut: आम आदमी की राहत के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने गैस सिलेंडर के दाम को सस्ता कर दिया है. आज 1 जुलाई से गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 60 रुपए तक घटा दिए हैं. जबकि, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कितनी कटौती की गई

दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 58.50 रुपए सस्ता हुआ है.
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 58.50 रुपए की कटौती हुई है.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 57 रुपए घटाए गए हैं.
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 57.50 घटाए गए हैं.

जानिए आपके शहर में कितनी हो गई कीमत

दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1723.50 रुपए से घटकर 1665 रुपए हो गया है.
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 1769 रुपए में मिलेगा, पहले रेट 1826 रुपए में मिल रहा था.
मुंबई में अब इस सिलेंडर का रेट 1616 रुपए हो गया है, जबकि जून में रेट 1674.50 रुपए था.
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपए हो गई है, जून में 1881 रुपए थी.

कब कब बढ़ाया गया था दाम

इससे पहले पिछले महीने जून में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 24 रुपये की कटौती की गई थी.
फरवरी में भी कीमतों में ₹7 की कटौती की गई थी. लेकिन फिर मार्च 2025 में कीमतों में फिर से ₹6 की बढ़ोतरी की गई थी.

कमर्शियल सिलेंडर के सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य कारोबारियों को राहत मिल सकती है.

14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

शहररेट
दिल्ली853.00 रुपए
गुरुग्राम861.5 रुपए
अहमदाबाद860 रुपए
जयपुर856.5 रुपए
पटना942.5 रुपए
आगरा865.5 रुपए
मेरठ860 रुपए
गाजियाबाद850.5 रुपए
इंदौर881 रुपए
भोपाल858.5 रुपए
लुधियाना880 रुपए
वाराणसी916.5 रुपए
लखनऊ890.5 रुपए
मुंबई852.50 रुपए
पुणे856 रुपए
हैदराबाद905 रुपए
बेंगलुरू855.5 रुपए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version