LPG Cylinder Price Hike: रसोई में लग गई आग, एलपीजी सिलेंडर के बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर की रेट

LPG Cylinder Price Hike:  8 अप्रैल 2025 से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी हुई है. अब दिल्ली में आम उपभोक्ताओं को ₹853 और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ₹550 चुकाने होंगे. यह बढ़ोतरी सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने घोषित की.

By Abhishek Pandey | April 8, 2025 9:29 AM
an image

LPG Cylinder Price Hike: आज यानी मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. सोमवार,7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब दिल्ली में आम उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर के लिए 803 की जगह 853 रुपए चुकाने होंगे. यानी हर घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी असर

सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत भी 500 रुपए से बढ़ाकर 550 रुपए कर दी गई है. इस योजना के तहत गरीब और ग्रामीण परिवारों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं.

पिछली बार कब बदले थे दाम?

इससे पहले 8 मार्च 2024 (महिला दिवस) के मौके पर सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की थी. तब दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपए का था, जो घटकर 803 रुपए पर आ गया था. अब एक बार फिर 50 रुपए की बढ़ोतरी से आम जनता पर महंगाई का असर साफ दिखेगा.

अन्य शहरों में क्या हैं नए रेट?

शहरघरेलू सिलेंडर (14.2 किग्रा)बदलावकमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा)बदलाव
नई दिल्ली₹853.00₹+50.00₹1,762.00₹–41.00
कोलकाता₹879.00₹+50.00₹1,868.50₹–44.50
मुंबई₹852.50₹+50.00₹1,713.50₹–42.00
चेन्नई₹868.50₹+50.00₹1,921.50₹–43.50
गुरुग्राम₹861.50₹+50.00₹1,779.50₹–40.00
नोएडा₹850.50₹+50.00₹1,762.00₹–39.50
बेंगलुरु₹855.50₹+50.00₹1,836.50₹–43.50
भुवनेश्वर₹879.00₹+50.00₹1,907.50₹–44.50
चंडीगढ़₹862.50₹+50.00₹1,781.50₹–41.50
हैदराबाद₹905.00₹+50.00₹1,985.50₹–44.00
जयपुर₹856.50₹+50.00₹1,790.00₹–40.50
लखनऊ₹890.50₹+50.00₹1,884.50₹–39.50
पटना₹942.50₹+50.00₹2,014.00₹–45.00
तिरुवनंतपुरम₹862.00₹+50.00₹1,790.50₹–42.50

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी भी बढ़ी

केंद्र सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल पर भी एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. हालांकि, आधे घंटे बाद यह भी स्पष्ट किया गया कि इस कदम से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह अतिरिक्त बोझ पेट्रोलियम कंपनियां वहन करेंगी.

Also Read: PF निकालना हुआ आसान, अब चेक या पासबुक की कॉपी नहीं लगेगी, जानें पूरी प्रक्रिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version