LPG Price In Pakistan: 3000 रुपये में गैस सिलेंडर…पाकिस्तान में LPG की कीमत जान ठनक जाएगा माथा

LPG Price In Pakistan: भारत में सोमवार से रसोई गैस (LPG ) की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की. 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगी. जबकि उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर अब 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये में मिलेंगे. भारत में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत 853 है, लेकिन आप पाकिस्तान में एक गैस सिलेंडर की कीमत जानेंगे, तो अपना माथा ठोक लेंगे. तो इस स्टोरी में आपको पड़ोसी देश पाकिस्तान में गैस की कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

By ArbindKumar Mishra | April 7, 2025 11:03 PM
an image

LPG Price In Pakistan: भारत में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने पर एक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 853 रुपये हो गई है. वहीं पाकिस्तान में एक सिलेंडर की कीमत भारत की तुलना में चार गुना अधिक है. आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके पाकिस्तान में लोगों को रसोई गैस के लिए मारा-मारी का सामना करना पड़ता है.

पाकिस्तान में एक गैस सिलेंडर की कीमत 3000 से 3500 रुपये

पाकिस्तान में घरेलू रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर करीब 3000 से 3500 रुपये है. मार्च 2025 में पाकिस्तान में एलपीजी गैस की कीमत आधिकारिक तौर पर प्रति किलोग्राम 247.82 रुपये थी. अगर भारत में सिलेंडर की जो भार 14.2 किलोग्राम होती है, उसके अनुसार पाकिस्तान में एक सिलेंडर की कीमत का आंकलन करें, तो प्रति सिलेंडर 3519 रुपये होगी. पाकिस्तान में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत और अधिक है. 45.4 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत लगभग 11,251.16 रुपये है. हालांकि गैस की कीमत में उतार-चढ़ाव होती रहती है. वैसे में पाकिस्तान में भी मार्च महीने में गैस की कीमत में 6.15 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई थी. जिसके बाद 11.8 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत घटकर 2930 रुपये हो गई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version