7 मई को बढ़ी थी रसोई गैस की कीमत
यदि आपको याद हो तो घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी 7 मई को की गई थी. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को 50 रुपये तक और महंगा करने का काम किया था. तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो गयी थी. यहां चर्चा कर दें कि मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि तेल कंपनियों ने की थी जिससे लोग नाराज थे.
19 मई को भी बढ़ी थी कीमत
19 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर में 8 रुपये का इजाफा किया गया था. 19 मई को देश में घरेलू और कमर्शियल गैस के दाम में इजाफा किया गया. एक महीने में दूसरी बार था जब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया. 19 मई को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा के साथ करीब-करीब पूरे देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये पार कर गया.
Also Read: LPG Subsidy: साल में 12 सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी, पीएम मोदी ने कही ये बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 200 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान
गौर हो कि 21 मई को निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी. एक साल में 12 सिलेंडर पर यह सब्सिडी मिलेगी. यह सब्सिडी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए ही होगी. देश में 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन दिया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.