महाकुंभ वाली मोनालिसा का हो गया मेकओवर! गिफ्ट में मिला हीरे का जेवर

Monalisa: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा का अब पूरा मेकओवर हो चुका है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. केरल इवेंट में मोनालिसा को डायमंड नेकलेस गिफ्ट मिला और करोड़ों की कार में उनकी एंट्री चर्चा का विषय बन गई.

By KumarVishwat Sen | February 15, 2025 7:04 PM
an image

Monalisa: महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली सांवली-सलोनी मोनालिसा अब पूरी तरह बदल चुकी हैं. उनकी खूबसूरती और कत्थई आंखों ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था और अब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में जुटी हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा जल्द ही मोनालिसा को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेस शुरू कर दी हैं. हाल ही में, केरल में एक इवेंट के दौरान, मोनालिसा को उनके बदले हुए लुक में देखा गया, जिसने सभी को चौंका दिया. खास बात यह है कि मोनालिसा को गिफ्ट में हीरे का जेवर मिला है और वह करोड़ों की गाड़ी पर घूमती है.

महाकुंभ की वायरल गर्ल का ग्लैमरस अवतार

केरल में हुए एक इवेंट में मोनालिसा गुलाबी लहंगे में नजर आईं. पहले हमेशा साधारण लुक में दिखने वाली मोनालिसा इस बार ओपन कर्ली हेयर और हल्के मेकअप में नजर आईं, जिससे उनका ग्लैमरस अवतार देखने लायक था. वेवी हेयरस्टाइल और स्टाइलिश अंदाज में वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रही थीं.

करोड़ों की कार और डायमंड नेकलेस का गिफ्ट

इस इवेंट में मोनालिसा न सिर्फ अपने बदले लुक को लेकर बल्कि अपनी लग्जरी एंट्री को लेकर भी सुर्खियों में रही. वह करोड़ों की कार में सवार होकर पहुंचीं, जहां फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए. इस दौरान उन्हें कई कीमती गिफ्ट्स मिले, जिनमें एक डायमंड नेकलेस भी शामिल था.

इसे भी पढ़ें: Garima Greh Yojana: ट्रांसजेंडरों को फ्री में घर के साथ मिलती हैं कई सुविधाएं, जानें कैसे?

फिल्मों में जल्द करेंगी डेब्यू

मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा ने महाकुंभ मेले में अपनी कजरारी आंखों और मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. अब वह एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हैं और जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें: UPS: 23 लाख सरकारी कर्मचारियों की 1 अप्रैल से खुल जाएगी किस्मत, लागू होने वाली है नई पेंशन स्कीम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version