Gandhi Jayanti 2023: अहिंसा और सत्याग्रह के देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी की जयंती आज पूरी दुनिया मना रही है. आज पूरी दुनिया में उनके नाम के पूजारी भरे हैं. मार्टिन लुथर किंग जूनियर से लेकर नेल्सन मंडेला और बराक ओबामा ने महात्मा गांधी से प्रेरणा ली है. जब कई देश जंग या जंग जैसी स्थिति ये जूझ रहे हैं. भारत का महत्व बढ़ता जा रहा है. इसका कारण है कि देश आज भी महात्मा गांधी के दिखाये रास्ते पर चल रहा है. इसी लिए गांधी को सदी का सबसे महानतम इंसान की संज्ञा दी गयी है. महात्मा गांधी ने पूरा जीवन सादगी से जीया. उन्होंने देश के संचालन से लेकर वित्तीय मसलों पर भी अपने विचार रखें हैं. गांधी के उपदेश आपके फाइनेंशियल लाइफ के लिए आज भी काफी महत्वपूर्ण हैं. देश के कुछ प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर एक खास कैपेंन शुरू किया है. इसमें बैंकों के द्वारा महात्मा के फाइनेंशियल विज्डम और आज के समय में उसकी प्रासंगिता के बारे में बताया गया है. अगर, आज भी आप उनके उपदेशों का पालन करेंगे तो कभी पैसे की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें