Bonus: सरकारी कर्मचारियों को ममता बनर्जी का तोहफा, ईद से पहले मिलेगा 6,800 का बोनस

Bonus: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 6,800 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है. यह बोनस 44,000 रुपये से कम मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को ईद-उल-फितर से पहले मिलेगा. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी त्योहारी भत्ता और 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | March 19, 2025 5:19 PM
an image

Bonus: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने खास वर्ग के कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने के फैसला किया है. यह बोनस उन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, जिनका मासिक वेतन 44,000 रुपये से कम है. मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की सरकार अपने उन सभी कर्मचारियों को 6,800 रुपये का बोनस देगी, जो किसी प्रोडक्टिविटी से संबद्ध बोनस प्रणाली में शामिल नहीं है. एक प्रकार से राज्य में 44,000 रुपये से कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों को यह स्पेशल बोनस दिया जाएगा और इसका भुगतान ईद-उल-फितर से पहले कर दिया जाएगा.

ईद के बाद किसे मिलेगा बोनस

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, खास वर्ग के कर्मचारियों को 6,800 रुपये बोनस देने का आदेश वित्त विभाग की ओर से मंगलवार को ही जारी कर दिया गया है. मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को बोनस का लाभ ईद-उल-फितर से दिया जाएगा, जबकि बाकी कर्मचारियों को इसका लाभ 15 से 19 सितंबर के बीच मिलेगा.

पेंशनभोगियों को अनुग्रह राशि

वित्त विभाग के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को सरकार की ओर से 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी सरकार ने मार्च में 52 हजार रुपये से अधिक वेतन पाने वाले सरकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक 20,000 रुपये तक इंट्रेस्ट फ्री एडवांस की मंजूरी देने का भी फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अलख पांडे, इनकी कंपनी ला रही है ₹ 4600 करोड़ का IPO

कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद सरकार का आया फैसला

इंडिया टीवी की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी सरकार ने 44,000 रुपये कम से वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला तब किया है, जब राज्य के सरकारी कर्मचारियों के एक वर्ग ने महंगाई भत्ते की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ममता बनर्जी की सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को त्योहारी भत्ता देने का भी ऐलान किया है. जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं या 31 मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उन्हें त्योहारी भत्ता का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने चुकाया एडवांस टैक्स, अब डेडलाइन खत्म! आपने नहीं भरा तो आगे क्या?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version