Saving Tips: पैसा चलता है मगर कैसे? कोई नहीं जानता, आज ही जान लें चलाने का तरीका

Saving Tips: पैसा कमाने से ज्यादा उसे सही से चलाना जरूरी है. बजट बनाएं, 50-30-20 रूल अपनाएं, बचत और निवेश करें, वित्तीय लक्ष्य तय करें, समझदारी से कर्ज लें और वित्तीय शिक्षा लें. स्मार्ट प्लानिंग से पैसा बढ़ाएं और भविष्य को सुरक्षित बनाएं.

By Abhishek Pandey | April 3, 2025 1:37 PM
an image

Saving Tips: भइया, पैसा बड़ी अजीब चीज़ है. कमाने में पसीना छूट जाता है, खर्च करते वक्त हाथ कांपते हैं और जब खत्म हो जाता है तो रोना आ जाता है. लेकिन असली खेल यही है. पैसा सिर्फ कमाने से कुछ नहीं होगा, उसे सही से चलाना भी आना चाहिए. तो चलिए, आज सीखते हैं पैसे को संभालने और बढ़ाने के कुछ देसी, मगर धांसू तरीके.

बजट बनाना और खर्चों की योजना बनाना

भइया, बिना बजट के पैसा संभालना ऐसा ही है जैसे बिना ब्रेक की गाड़ी चलाना. महीने की सैलरी आई नहीं कि खर्चे कतार में लग जाते हैं. EMI, बिजली बिल, बच्चों की फीस, और फिर आते हैं मनमौजी खर्चे.

तो करना क्या है?

  • सबसे पहले, खर्चों की लिस्ट बनाओ. जरूरी और गैरजरूरी खर्चों को अलग करो.
  • 50-30-20 रूल अपनाओ. 50% जरूरी खर्चों के लिए, 30% ऐश-मौज के लिए और 20% बचत के लिए रखो.
  • हर महीने खर्चों का हिसाब रखो, नहीं तो सैलरी कब आई और कब गई, पता भी नहीं चलेगा.

बचत और निवेश का महत्व

अब भाई, हर महीने कुछ न कुछ बचाना ज़रूरी है, वरना ज़िंदगी के झटके संभालने मुश्किल हो जाएंगे. सेविंग अकाउंट में थोड़े पैसे रखना अच्छा है, लेकिन इससे पैसे नहीं बढ़ेंगे. निवेश करना सीखो. फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, शेयर मार्केट और PPF जैसे ऑप्शन को समझो. गोल्ड और रियल एस्टेट भी लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट के बढ़िया ऑप्शन हैं.

फाइनेंशियल गोल

अगर कोई गोल ही नहीं, तो पैसे का करेंगे क्या? अगले 5-10 साल के टार्गेट सेट करो. घर खरीदना है, बच्चों की पढ़ाई, रिटायरमेंट प्लान या विदेश घूमने जाना है. हर महीने एक तय रकम निवेश करो, जिससे भविष्य में आराम से रह सको.

कर्ज से बचो, मगर समझदारी से

कर्ज लेना गलत नहीं, लेकिन सोच-समझकर लेना चाहिए. क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल मत करो, नहीं तो ब्याज में लुट जाओगे. होम लोन या एजुकेशन लोन समझदारी से लो, क्योंकि ये फ्यूचर इन्वेस्टमेंट हैं. पर्सनल लोन से बचें. ऊंचा ब्याज और सिरदर्द अलग से.

वित्तीय शिक्षा ज़रूरी है

अगर पैसे का सही ज्ञान नहीं, तो सारा खेल बिगड़ सकता है. फाइनेंस से जुड़ी किताबें पढ़ो, यूट्यूब पर फाइनेंशियल गुरु को फॉलो करो, और सही जगह इन्वेस्ट करो. स्मार्ट बनो, पैसा कमाने से ज्यादा, उसे बढ़ाने का हुनर सीखो. तो भइया, पैसा चलाना सीख लिया? अब समझदारी से खेलो और फ्यूचर सिक्योर करो.

Also Read: Scuess Story: एक ठेकेदार आलू से पीट रहा पैसा, तरीका जानकर आप भी जपने लगेंगे उसके नाम की माला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version