Mark in Coin: सिक्कों में क्यों दिया जाता है स्टार, डायमंड या डॉट का निशान, आधा भारत नहीं जानता होगा कारण?
Mark in Coin: देश में कई लोगों को शायद पता नहीं है कि भारतीय सिक्कों में एक खास तरह का निशान होता है. यह निशान स्टार, डायमंड या डॉट हो सकता है. ये निशान सिक्कों के टकसाल की जानकारी देते हैं.
By Pritish Sahay | March 31, 2025 5:01 PM
Mark in Coin: भारत सरकार हर साल करंसी नोट के साथ-साथ सिक्के भी जारी करती है. हालांकि सरकार हर साल कितने सिक्के जारी करती है, इसका सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हैं. फिलहाल देश में 50 पैसे, एक रुपया, दो रुपये, पांच रुपये, दस रुपये और बीस रुपये के मूल्य वाले सिक्के जारी किए जा रहे हैं. विशेष तौर पर कभी-कभी सरकार 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के सिक्के भी जारी करती है. देश में सिक्कों का निर्माण भारत सरकार करती है. उनकी ढलाई चार टकसालों में होती है. ये हैं- मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और नोएडा.
हर सिक्कों में होता है खास निशान
आप किसी भी सिक्के को देखकर बता सकते हैं कि वो सिक्का कहां बना है. मतलब वो सिक्के चारों टकसालों, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, और नोएडा में से किस टकसाल में बना है यह बताया जा सकता है. हालांकि समान मूल्य और समान आकार वाले सिक्कों में कोई अंतर नहीं होता. उनका मूल्य, क्रय करने की क्षमता, वजन, फेस, पीछे का भाग सब समान होता है. लेकिन, आप गौर से देखें तो उसमें एक खास निशान दिखाई देगा जिससे खुद ही पता चल जाएगा की वो सिक्का कहां बना है.
सिक्कों में स्टार, डायमंड या डॉट के निशान
हर सिक्के में एक खास निशान होता है. जिसे आम तौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. सिक्के के जिस हिस्सें में उसके बनने का साल लिखा होता है उसके नीचे एक छोटा सा मार्क या निशान बना होता है. उस निशान से पता चलता है वो सिक्का किस टकसाल में बना है. उदाहरण के लिए अगर सिक्के में डायमंड का मार्क बना हुआ है तो सिक्का मुंबई टकसाल में बना है. उसी तरह अगर सिक्के पर कोई भी निशान न हो तो वो सिक्का कोलकाता टकसाल में बना हुआ होगा. अंग सिक्के में स्टार मार्क बना हुआ है तो सिक्का हैदराबाद में बना हुआ होगा.
किस टकसाल में बने सिक्के पर कौन सा निशान
मुंबई में बने सिक्कों पर कटा हुआ हीरा, B या M अंकित होता है.
हैदराबाद में बने सिक्कों पर स्टार मार्क अंकित होता है.
नोएडा में बने सिक्कों पर एक साधारण डॉट का निशान होता है.
कोलकाता में बने सिक्कों पर कोई भी चिह्न नहीं होता.
डायमंड मार्क
जिन सिक्कों पर डायमंड मार्क बना होता है वो सिक्का मुंबई की टकसाल में बने होते हैं. यह सिक्के पर अंकित उसके निर्माण वर्ष के ठीक नीचे बना होता है. कई सिक्कों में B का मार्क भी होता है, इसका अर्थ है (Bombay) जबकि 1996 के बाद से इसपर M (Mumbai) अंकित किया जा रहा है.
स्टार मार्क
जिन सिक्कों पर स्टार मार्क है वो हैदराबाद टकसाल में बने होते हैं. हैदराबाद टकसाल के सिक्कों पर तारीख के नीचे स्टार का मार्क बना होता है.
डॉट का निशान
कुछ सिक्कों में डॉट का निशान होता है. इसका मतलब है कि ये सिक्के नोएडा में बने हैं. नोएडा टकसाल चारों टकसालों में सबसे नया है.
कोई निशान नहीं
अगर किसी सिक्के में किसी भी तरह का मार्क नहीं है तो इसका मतलब है कि यह सिक्का कोलकाता में बना है. कोलकाता टकसाल में बने सिक्कों में कोई मार्क नहीं होता. यह टकसाल भारत का सबसे पुरान टकसाल भी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.