Read Also: आर के स्वामी के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, जानें GMP और डिटेल
क्या हुई यूजर्स को परेशानी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और वॉट्सएप मंगलावार की रात अचानक से डाउन हो गया. इसके कारण यूजर किसी भी प्लेफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर को फिर से लॉगइन करने के लिए बोला जा रहा था. मगर, लॉगइन करने के बाद भी अकाउंट एक्सेस नहीं हो रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के एक अधिकारी ने बताया है कि यूजर को ऐसी परेशानी इसलिए फेस करनी पड़ी क्योंकि उनका इंटरनल सिस्टम भी डाउन था. मेटा का सर्विस डैशबोर्ड कई सेवाओं के लिए मेजर डिसरप्शन के मैसेज दे रहा था. कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि मेटा के प्लेटफार्म में परेशानी की एक वजह कोडिंग की कुछ गलतियां हो सकती है. हालांकि, साफतौर पर कंपनी की तरफ से कुछ बताया नहीं गया है.
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं जुकरबर्ग
फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के पांचवें सबसे अमीर आदमी हैं. साल 2023 में उनके नेट वर्थ में करीब 84 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. इस हिसाब से उनके एक घंटे की कमाई में 9.6 मिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. वर्तमान में उनका नेट वर्थ करीब-करीब 139 बिलियन डॉलर बताया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.