तीसरी बार NDA सरकार बनने की उम्मीद से 12.48 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Market Cap: एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को सामने आएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से सेंसेक्स के सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई.

By KumarVishwat Sen | June 3, 2024 2:55 PM
an image

Market Cap: 18वीं लोकसभा के लिए समाप्त हुए आखिरी चरण के मतदान के बाद 1 जून 2024 को जारी किए गए एग्जिट पोल के नतीजे में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की वापसी की उम्मीद में सोमवार को शेयर बाजार अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी का रिकॉर्ड हाई से कारोबार की शुरुआत किए जाने की वजह से निवेशकों को भरपूर लाभ हुआ. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों की आमदनी 12.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा सेंसेक्स

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 फीसदी उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. शेयरों में भारी तेजी के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप सुबह के कारोबार के दौरान 12,48,952.68 करोड़ रुपये बढ़कर 4,24,61,833.82 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

पावर ग्रिड और एनटीपीसी को सबसे अधिक फायदा

कई एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को सामने आएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से सेंसेक्स के सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक उछाल आया.

एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी से बाजार को लगा पंख, 2038 अंक उछला सेंसेक्स

शेयर बाजार में लिवाली

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,613.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.

दिल्ली-एनसीआर में 68 रुपये लीटर मिलेगा मदर डेयरी का दूध, अमूल के बाद बढ़े दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version