मुंबई : ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नई प्रजाति मिलने की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में हाहाकार मच गया. हालांकि, ब्रिटेन में नए तरह के कोरोना वायरस मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आपात बैठक आयोजित की. इसके बाद ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी फ्लाइट्स के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. नए कोरोना वायरस को पुराने वाले से करीब 70 फीसदी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इन घटनाक्रमों की वजह से सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों की धारणा बिगड़ गई और उन्होंने जमकर बिकवाली की. बाजार में भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 432 अंक टूटकर 13,328.40 के स्तर पर बंद हुआ है. बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली है.
संबंधित खबर
और खबरें