Meta के शेयरों में बड़ी गिरावट, टॉप 20 मूल्यवान कंपनियों से बाहर हुई मार्क जुकरबर्ग की कंपनी

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा द्वारा तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद इसके शेयर लुढ़क गए हैं. कंपनी को साल 2022 की शुरुआत से ही अच्छे संकेत नहीं मिल रहे. हालात ऐसे हैं कि यह कंपनी अमेरिका की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है.

By Rajeev Kumar | October 28, 2022 4:52 PM
feature

Meta Share Down: फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे टॉप सोशल मीडिया ऐप्स के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा द्वारा तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद इसके शेयर लुढ़क गए हैं. कंपनी को साल 2022 की शुरुआत से ही अच्छे संकेत नहीं मिल रहे. इस साल कंपनी के शेयरों में गिरावट आयी ही है, इसके बाजार मूल्य में भी बड़ी कमी दर्ज की गई है. हालात ऐसे हैं कि यह कंपनी अमेरिका की टॉप-20 कंपनियों की लिस्ट से बाहर हो गई है.

शेयरों में 25 प्रतिशत तक की गिरावट

मेटा के शेयरों में पिछले दिनों भारी गिरावट दर्ज की गई, और कंपनी के शेयर साल 2016 के स्तर पर आ गए. इसी हफ्ते आये मेटा के खराब तिमाही नतीजों के कारण कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई और यह अमेरिकी शेयर बाजार में 25 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. गुरुवार को मेटा के शेयर 100 डॉलर प्रति शेयर से भी नीचे चले गए. इससे कंपनी के निवेशकों के बीच घबराहट बढ़ गई है.

Also Read: FaceBook पर अचानक कम हो गए फॉलोअर्स? अकेले आप ही नहीं, मार्क जुकरबर्ग भी हैं इससे परेशान

मेटावर्स पूरी नहीं कर पाया उम्मीद

मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट मेटावर्स की शुरुआत तो शानदार सोच के साथ की थी, लेकिन इसके नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आये. इससे कंपनी के निवेशकों का भरोसा भी लगातार कम हो रहा है. हाल ही में आये तिमाही नतीजों में कंपनी की कमाई और फायदा, दोनों में बड़ी कमी दर्ज की गई है. और इसके असर से गुरुवार को मेटा के शेयरों में 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. वर्तमान में मेटा की स्थिति की बात करें, तो कंपनी की वैल्यू में 70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version