Startup: 2.3 करोड़ की इनामी राशि के साथ स्टार्टअप चैलेंज शुरू, इन सेक्टर्स के स्टार्टअप्स करें आवेदन

Startup: MNRE ने रूफटॉप सोलर व डिस्ट्रीब्यूटेड एनर्जी टेक्नोलॉजीज के लिए 2.3 करोड़ रुपये के स्टार्टअप चैलेंज की घोषणा की. 20 अगस्त तक आवेदन खुले हैं. विजेताओं को नकद पुरस्कार, इन्क्यूबेशन सपोर्ट व पायलट प्रोजेक्ट्स में अवसर मिलेगा.

By Abhishek Pandey | June 24, 2025 10:06 AM
an image

Startup: भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने देशभर में रूफटॉप सोलर और डिस्ट्रीब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी (DRE) टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में नए और क्रांतिकारी इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष स्टार्टअप चैलेंज की शुरुआत की है. इस प्रतियोगिता में कुल इनाम राशि 2.3 करोड़ रुपये है और चुने गए स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेशन सपोर्ट भी मिलेगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है. परिणाम 10 सितंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे.

किस आयोजन के तहत शुरू हुआ Startup चैलेंज?

यह चैलेंज अटल अक्षय ऊर्जा भवन, नई दिल्ली में हुए ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन स्किल डेवलपमेंट फॉर रिन्यूएबल एनर्जी वर्कफोर्स’ के दौरान लॉन्च किया गया. MNRE इसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE) के सहयोग से और स्टार्टअप इंडिया व डीपीआईआईटी (DPIIT) के साथ समन्वय में लागू कर रहा है.

इन 4 कैटेगरी में आमंत्रित हैं स्टार्टअप्स

MNRE के अनुसार, इस चैलेंज में स्टार्टअप्स को 4 अहम कैटेगरी में आवेदन के लिए आमंत्रित किया गया है.

  • सस्ती रूफटॉप सोलर टेक्नोलॉजी: निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों के लिए मॉड्यूलर सिस्टम, इनोवेटिव फाइनेंसिंग और सर्कुलर इकोनॉमी आधारित सॉल्यूशंस.
  • क्लाइमेट रेजिलिएंस और ग्रिड स्टेबिलिटी: साइबरसिक्योरिटी के साथ अधिक मजबूत सोलर इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासकर संवेदनशील और दूरदराज के क्षेत्रों के लिए.
  • समावेशी ऊर्जा मॉडल: अंडरसर्व्ड कम्युनिटीज के लिए वर्चुअल नेट मीटरिंग और सामुदायिक सोलर प्रोजेक्ट्स.
  • ईको-फ्रेंडली तकनीक: जैसे सोलर पैनल रिसाइकलिंग, भूमि-न्यूट्रल सोलर इंस्टॉलेशन और हाइब्रिड क्लीन एनर्जी मॉडल.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

ग्रीन टेक, आईओटी, एआई, ब्लॉकचेन, कंस्ट्रक्शन, एनर्जी हार्डवेयर, फिनटेक और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों के स्टार्टअप्स इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं.

क्या मिलेगा विजेताओं को?

  • कुल 2.3 करोड़ रुपये की इनामी राशि इस प्रकार विभाजित होगी.
  • पहला पुरस्कार: ₹1 करोड़
  • दूसरा पुरस्कार: ₹50 लाख
  • तीसरा पुरस्कार: ₹30 लाख
  • सांत्वना पुरस्कार (10): ₹5 लाख प्रत्येक

Also Read: फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद टूटा सोने-चांदी का भाव, जानिए ताजा रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version