किसान विकास पत्र योजना: सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रॉविडेंट फंड समेत डाकघर की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसमें निवेशकों को बढ़िया रिटर्न मिलता है. इन्ही योजनाओं के बीच पोस्ट ऑफिस की एक योजना है किसान विकास पत्र (KVP). इस योजना में निवेशकों को फिलहाल सालाना 6.9 फीसदी कंपाउंड इंटरेस्ट के हिसाब से ब्याज मिलता है.
क्या है केवीपी स्कीम: किसान विकास पत्र स्कीम की अवधि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है. अगर इस स्कीम के तहत आपने निवेश किया है तो एक निश्चित तिथि के बाद आपकी रकम डबल हो जाएगी. किसान विकास पत्र में निवेश सर्टिफिकेट के रूप में 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10000 रुपए और 50000 रुपए तक के सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं.
1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश: जो भी निवेश करना चाहें वो किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट को 1000 रुपए की कीमत में भी खरीद सकते हैं. हालांकि इस स्कीम में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. यानी इस योजना में आप जितना चाहें पैसा लगा सकते हैं. इस योजना के तहत निवेशक सिंगल या जॉइंट अकाउंट खो सकते हैं. एक निश्चित समय में उनका पैसा डबल हो जाएगा.
कौन कर सकता है निवेश: किसान विकास पत्र योजना का लाभ सिर्फ किसानों के लिए नहीं है. इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. हां कोई एनआरआई एस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकता है. इस स्कीम के नाम में जो किसान शब्द का इस्तेमाल किया गया है, वह इसलिए है कि इस स्कीम को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.