शेयर बाजार ने जमकर मनाया दिवाली का जश्न, मुहूर्त ट्रेडिंग में 335 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स
Muhurat Trading: मुहूर्त ट्रेडिंग की प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स 634.69 अंक या 0.80% बढ़कर 80,023.75 अंक पर और एनएसई निफ्टी 97.40 अंक या 0.4% फीसदी मजबूत होकर 24,302.75 अंक पर खुला.
By KumarVishwat Sen | November 1, 2024 8:42 PM
Muhurat Trading: दिवाली और नए संवत वर्ष 2081 और की शुरुआत के मौके पर भारतीय शेयर बाजार ने जमकर जश्न मनाया, नए साल की शुरुआत पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग में बंबई स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में सूचीबद्ध कंपनियों ने जमकर लाभ कमाए. शेयर बाजारों के इस विशेष कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 447.90 अंक यानी 0.56% बढ़कर 79,836.96 पर एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.62% बढ़कर 24,355.45 पर खुले. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 335.06 अंक यानी 0.42% उछलकर 79,724.12 अंक और निफ्टी 94.20 अंक यानी 0.39% की तेजी के साथ 24,299.55 अंक पर बंद हुआ.
बजाई मुहूर्त ट्रेडिंग में द साबरमती रिपोर्ट की स्टार कास्ट शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिवाली और नए साल की शुरुआत पर शेयर बाजार के मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत से पहले मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में घंटी बजाने की रस्म पूरी गई. इसके लिए एनएसई की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्टार कास्ट राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा और विक्रांत मैसी समारोह में शामिल हुए.
#WATCH | 'Muhurat Trading' and bell ringing ceremony at National Stock Exchange (NSE) in Mumbai, Maharashtra.
On this occasion, the star cast of 'The Sabarmati Report' – Raashii Khanna, Riddhi Dogra and Vikrant Massey joined the ceremony. pic.twitter.com/yUOU2yazgh
मुहूर्त ट्रेडिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे अधिक लाभ
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स में शामिल प्रमुख कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.29 %, अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.26 % और टाटा मोटर्स के शेयर 1.14 % की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारती एयरटेल में भी तेजी रही. मुहूर्त कारोबार दिवाली के अवसर पर शेयर बाजारों की ओर से आयोजित एक घंटे का सांकेतिक कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.