Isha Ambani Salary: मुकेश अंबानी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है. वो 95.8 बिलियन डॉलर के मालिक हैं. उनके नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में से एक है.
Isha Ambani Salary: रिलायंस इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने में अब मुकेश अंबानी का साथ उनके तीनों बच्चे भी दे रहे हैं. उन्होंने कंपनी के 46वीं एजीएम में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में शामिल करने का भी एलान किया.
Isha Ambani Salary: ईशा अंबानी फिलहाल जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ तेजी से आगे बढ़ते रिलायंस इंडस्ट्रीज रिटेल बिजनेस को लीड कर रही हैं. उनके कारण पिछले कुछ वर्षों में कंपनी के कारोबार में तेजी से विस्तार हुआ है.
Isha Ambani Salary: मुकेश अंबानी अपने बच्चों को कंपनी में काम करने के लिए सैलरी भी देते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईशा अंबानी को हर महीने 35 लाख रुपये सैलरी मिलती है. यानी, साल में उन्हें 4.20 करोड़ रुपये सैलरी के रुप में मिलते हैं. इसके अलावे कंपनी का dividend profits होता है.
Isha Ambani: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईशा अंबानी की नेट वर्थ 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 829.5 करोड़ रुपये है. जो लगातार बढ़ रही है. जल्द ही, उनकी वैल्यू एक हजार करोड़ को पार कर सकती है.
Isha Ambani: रिलायंस रिटेल की वैल्यूएशन करीब 8,361 लाख करोड़ रुपये है. इसके देशभर में 18,500 से अधिक स्टोर हैं. कंपनी के मुताबिक उसके 26.7 करोड़ से अधिक कस्टमर हैं. हाल ही में, रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने खरीदी है. कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस की करीब एक प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है. इसके बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसे अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में हिस्सेदारी अधिग्रहण के एवज में कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) से 8,278 करोड़ रुपये मिल गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड