Mukesh Ambani: रिलायंस समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई को 151 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक दान दिया है. यह घोषणा उन्होंने प्रोफेसर एमएम शर्मा की जीवनी ‘डिवाइन साइंटिस्ट’ के विमोचन समारोह में की. कार्यक्रम में अंबानी तीन घंटे से अधिक समय तक उपस्थित रहे.
छात्र के रूप में जुड़ी यादें, आज बना प्रेरणा का स्रोत
मुकेश अंबानी ने ICT (तत्कालीन UDCT) से 1970 के दशक में अपनी स्नातक शिक्षा पूरी की थी. उन्होंने कार्यक्रम में भावुक होकर कहा कि प्रोफेसर एमएम शर्मा का पहला व्याख्यान उनके जीवन का प्रेरणास्रोत बना. उसी जुड़ाव और सम्मान के चलते उन्होंने संस्थान को यह योगदान देने का निर्णय लिया.
“जब प्रोफेसर कहते हैं, हम सुनते हैं और करते हैं” – मुकेश अंबानी
अंबानी ने अपने भाषण में कहा, “जब प्रोफेसर शर्मा मुझसे बोले – ‘मुकेश, तुम्हें ICT के लिए कुछ बड़ा करना है’, तब मैंने यह फैसला लिया. मुझे यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि मैं ICT को 151 करोड़ रुपये दान दे रहा हूं.”
प्रोफेसर शर्मा को बताया ‘राष्ट्र गुरु’
मुकेश अंबानी ने प्रोफेसर शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के आर्थिक सुधारों की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने नीति निर्माताओं को यह समझाया कि भारत को लाइसेंस-परमिट-राज से मुक्ति दिलाकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना होगा. अंबानी ने उन्हें ‘राष्ट्र गुरु — भारत के गुरु’ की उपाधि दी.
इसे भी पढ़ें: बाजार में आ गया ‘राजनाथ आम’, नहीं जानते भारत के लोग किसने रखा नाम
विज्ञान, तकनीक और उद्यमिता से बनेगा भारत समृद्ध
अंबानी ने कहा कि प्रोफेसर शर्मा और उनके पिता धीरूभाई अंबानी दोनों का सपना था कि भारत के उद्योग जगत को संसाधनों की कमी से निकालकर वैश्विक मंच पर पहुंचाया जाए. उनका मानना था कि विज्ञान, तकनीक और निजी उद्यमिता मिलकर देश की तरक्की की नई राहें खोल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: 174 किलो का ‘कोहेनूर’, बकरीद के बाजार का सबसे महंगा बकरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड