भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो की कमान संभाली
टाइम मैगजीन की आकाश अंबानी के बारे में राय है कि केवल 22 साल की उम्र में ही आकाश अंबानी को जियो के बोर्ड में जगह मिल गई और इसी साल जून में उन्होंने भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो की कमान संभाल ली. वे बिजनेस को ऊंचाई पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने गूगल और फेसबुक के साथ अरबों डॉलर की इनवेस्टमेंट डील पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. 42 करोड़ 60 लाख से ज्यादा ग्राहकों वाली रिलायंस जियो का दारोमदार अब चेयरमैन आकाश अंबानी के कंधों पर है.
Also Read: Isha and Akash Ambani News : ईशा और आकाश ने किया मुकेश अंबानी का सिर और ऊंचा, फॉर्च्यून ‘40 अंडर 40’ की लिस्ट में दोनों का नाम
आकाश अंबानी की निगरानी में जियो 5जी रोलआउट
आपको बताते चलें कि आकाश अंबानी की निगरानी में रिलायंस जियो का 5जी रोलआउट हो रहा है. दिवाली तक कंपनी दिल्ली, मुंबई सहित कुछ अन्य मेट्रो में 5जी लॉन्च करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड खरीदनेवाली अकेली जियो ही है. यह अकेला स्पेक्ट्रम बैंड है, जिस पर स्टैंड-अलोन 5जी नेटवर्क यानी True 5G चल सकता है. अमेरिका और यूरोपीय देशों में 5जी के लिए 700 मेगाहर्ट्ज बैंड प्रीमियम माना जाता है. इस तरह से देखें, तो 5जी के मामले में जियो ने बाकी कंपनियों के मुकाबले बढ़त हासिल कर ली है.
लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाइम मैगजीन हर साल TIME100 Next की लिस्ट प्रकाशित करता है. इस लिस्ट में देश-दुनिया के अलावा उद्योग जगत के 100 उभरते सितारों को जगह दी जाती है. 2022 की TIME100 लिस्ट में टॉप सीईओ, पेशेवर चिकित्सक, हाई-प्रोफाइल व्हिसल-ब्लोअर्स, सरकारी अधिकारियों, आंदोलनकारियों और संगीतकारों को शामिल किया गया है. टाइम मैगजीन के अनुसार, इन हस्तियों ने अपने काम से दुनिया को नया आकार देने के साथ ही भविष्य को नये तरह से परिभाषित करने का भी प्रयास किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.