ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स 2024: वैश्विक सूची में मुकेश अंबानी नंबर 2 पर, सत्या नडेला और सुंदर पिचाई को पछाड़ा

ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स 2024 के ग्लोबल रैंकिंग में मुकेश अंबानी से आगे चाइनीग ग्रुप टेनसेंट के फाउंडर हुआतेन्ग मा हैं. इस सूची में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें स्थान पर हैं. जबकि 6ठे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह हैं.

By ArbindKumar Mishra | February 4, 2024 10:09 PM
an image

ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स 2024 की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है. मुकेश अंबानी ने इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ दिया है.

मुकेश अंबानी से आगे हुआतेन्ग मा

ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स 2024 के ग्लोबल रैंकिंग में मुकेश अंबानी से आगे चाइनीग ग्रुप टेनसेंट के फाउंडर हुआतेन्ग मा हैं. इस सूची में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन पांचवें स्थान पर हैं. जबकि 6ठे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनीश शाह हैं.

2023 में भी मुकेश अंबानी को मिला था दूसरा स्थान

ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स ने 2023 में भी मुकेश अंबानी को दूसरा स्थान दिया था. जबकि टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को 2023 की रैंकिंग में 8वें स्थान पर रखा गया था.

मुकेश अंबानी का स्कोर 80.3

ब्रांड गार्डियनशिप इंडेक्स ने 2024 की रैंकिंग में मुकेश अंबानी को ग्लोबल रैंकिंग में 80.3 स्कोर दिया है, जबकि इस मामले में नंबर एक पर मौजूद चाइनीग ग्रुप टेनसेंट के फाउंडर हुआतेन्ग मा को 81.6 दिया है.

क्या है ब्रांड गार्डियन का काम

ब्रांड गार्डियन ब्रांड और बिजनेस वैल्यू का आकलन करता है. यह वैसे CEOs को ग्लोबल स्तर पर मान्यता देता है, जो बेहरत भविष्य के लिए काम करते हों. इसके साथ ही सबको साथ लेकर चलते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version