Mukka Proteins IPO: भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह भी आईपीओ की धूम देखने को मिल रही है. इस सप्ताह कई आईपीओ निवेशकों के सामने आए हैं. समझा जा रहा है कि इसमें मुक्का प्रोटीन्स लिमिटेड (Mukka Proteins Limited) का आईपीओ निवेशकों की अच्छी कमाई करा सकता है. आज से ये आईपीओ निवेशकों के बोली लगाने के लिए खुल गया है. कंपनी की कोशिश बाजार से 224 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 26-28 रुपये तय किया है. आईपीओ में चार मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में 15 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. जो इसके 53.57 प्रतिशत तेजी पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. बता दें कि कंपनी के द्वारा मुख्य रुप से एक्वा फीड (मछली और झींगा के लिए), पोल्ट्री फीड (ब्रायलर और लेयर के लिए) और पालतू जानवर का भोजन (कुत्ते और बिल्ली का भोजन) बनाने का काम करती है.
संबंधित खबर
और खबरें