Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों में औसत तेजी देखने को मिली है. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. मगर आज बाजार में एक मल्टीबैगर पावर स्टॉक धमाल मचा सकता है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, टॉरेन्ट समूह की कंपनी टॉरेन्ट पावर (Torrent Power Ltd) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. से 306 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना लगाने का अनुबंध मिला है. पीएम-कुसुम के तहत मिली परियोजना 1,540 करोड़ रुपये की है. कंपनी ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने परियोजना का आवंटन पत्र सौंपा. परियोजना के लिए टॉरेंट पावर एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है. कंपनी को पूरे नासिक जिले में 48 वितरित स्थानों पर 306 मेगावाट ग्रिड-से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना के लिए सात मार्च को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. (एमएसईडीसीएल) से आवंटन पत्र मिला.
संबंधित खबर
और खबरें