मुंबई बना भारत का सबसे बड़ा भुलक्कड़ शहर, कैब में सामान भूलने में दिल्ली को पीछे छोड़ा

Uber Report: उबर की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई कैब में सामान भूलने के मामले में देश का सबसे भुलक्कड़ शहर बन गया है. शादी की साड़ी, सोने का बिस्कुट और 25 किलो घी जैसी अनोखी चीजें भी टैक्सी में छूट गईं. रिपोर्ट में सामान भूलने के ट्रेंड, दिन और समय की भी जानकारी दी गई है.

By KumarVishwat Sen | April 8, 2025 10:37 PM
an image

Uber: कैब में सामान छोड़ने के मामले में देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई सबसे बड़े भुलक्कड़ शहरों में से एक है. इसने कैब में सामान छोड़ने के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. उबर की ताजा Lost and Found Index रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई भारत का सबसे भुलक्कड़ शहर बनकर उभरा है. कैब में सामान भूलने के मामलों में मुंबई ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. यह रिपोर्ट उन रुझानों पर आधारित है, जिनमें यात्री उबर कैब में सामान छोड़ जाते हैं. इन सामानों में बैग, मोबाइल, पर्स और दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं.

दिल्ली नंबर दो, पुणे तीसरे स्थान पर

उबर की इस सूची में दिल्ली दूसरे और पुणे तीसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु और कोलकाता क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. हैदराबाद को सबसे कम भुलक्कड़ महानगरीय क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है.

सबसे ज्यादा भूलने वाली चीजें

रिपोर्ट में बताया गया है कि यात्रियों ने सबसे अधिक बैग, मोबाइल फोन, इयरफोन और पर्स जैसे जरूरी सामान कैब में छोड़े. इसके बाद चश्मे, चाबियां और कपड़े भी आमतौर पर छूटने वाली वस्तुओं में शामिल हैं.

अनोखी भूली हुई चीजें

रिपोर्ट में कुछ हैरान करने वाली घटनाएं भी सामने आईं. जैसे एक यात्री अपनी शादी की साड़ी, तो दूसरा सोने का बिस्कुट कैब में भूल गया. इतना ही नहीं, एक यात्री 25 किलो गाय का घी और दूसरा अपना खाना पकाने का चूल्हा भी कैब में छोड़ गया. दूसरी अनोखी वस्तुओं में व्हीलचेयर, बांसुरी, हेयर विग, दूरबीन और हवन कुंड शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

कब भूलते हैं लोग सबसे ज्यादा सामान?

सप्ताह के दिनों में शनिवार को सबसे ज्यादा सामान कैब में छूटा पाया गया. वहीं, शाम 7 बजे के आसपास का समय सबसे संवेदनशील रहा. त्योहारों और छुट्टियों के दिनों में भी सामान भूलने की घटनाएं अधिक होती हैं.

इसे भी पढ़ें: 13 साल पहले 2 आईआईटियन ने बनाई थी 1 कंपनी, आज क्रिकेट प्रेमियों को बना रही करोड़पति

कैसे पाएं खोया सामान?

उबर इंडिया और साउथ एशिया के डायरेक्टर शिवा शैलेंद्रन ने बताया कि, “हमने ऐप में सामान खोजने की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, ताकि यूजर्स को अपना सामान जल्द वापस मिल सके.”

इसे भी पढ़ें: ईपीएफओ यूजर्स अब चेहरा सत्यापन से बना सकेंगे UAN, उमंग ऐप से होगा प्रोसेस आसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version