Mustard Oil Price: चार साल की रिकॉर्ड तेजी में सरसों चमकी, किसानों को लाभ, देखें ताजा भाव लिस्ट

Mustard Oil Price: चार साल की सबसे बड़ी तेजी के साथ सरसों के भाव ₹7875 तक पहुंच गए हैं. देशभर की प्रमुख मंडियों में सरसों के दाम में ₹50 से ₹150 तक की तेजी दर्ज की गई है, जिससे किसानों को बड़ा आर्थिक लाभ मिला है.

By Abhishek Pandey | July 15, 2025 10:50 AM
an image

Mustard Oil Price :देशभर की मंडियों में सरसों के भावों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले चार वर्षों में पहली बार सरसों के भाव ₹7875 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. जयपुर, कोटा, मुरैना, आगरा, श्रीगंगानगर और भरतपुर जैसी प्रमुख मंडियों में सरसों की कीमतों में ₹50 से ₹150 तक की तेजी दर्ज की गई है. इस उछाल ने किसानों और सरसों तेल उद्योग से जुड़े व्यापारियों को राहत दी है.

तेजी के पीछे क्या कारण हैं?

सरसों के दामों में यह तेजी अचानक नहीं आई. इसके पीछे कई मजबूत आर्थिक और मौसमी कारण हैं:

  • मांग में बढ़ोतरी: त्योहारी सीजन से पहले सरसों तेल की घरेलू मांग में वृद्धि हो रही है.
  • आवक में गिरावट: प्रमुख मंडियों में सरसों की आवक घटकर सीमित बोरी पर आ गई है.
  • तेल मिलों की सक्रियता: सरसों तेल उत्पादक कंपनियां भारी मात्रा में कच्चा माल खरीद रही हैं.
  • निर्यात का दबाव: वैश्विक बाजार में भी भारतीय सरसों तेल की मांग बनी हुई है, जिससे बाजार में खरीदारी बढ़ी है.

राज्यों अनुसार सरसों मंडी भाव (₹ प्रति क्विंटल )

राज्यस्थानसरसों भावतेजी / स्थिरता
राजस्थानजयपुर₹7250–₹7275तेजी ₹75
कोटा₹7875तेजी ₹50
भरतपुर₹6860तेजी ₹90
अलवर₹6900तेजी ₹50
टोंक₹6805
सुमेरपुर₹6700 / ₹7211 (42%)तेजी ₹100 / ₹61
मध्य प्रदेशअशोकनगर₹5900–₹6800तेजी ₹50
मुरैना₹7875
ग्वालियर₹6900
गंजबासोदा₹6900–₹7000
देवास₹5500–₹6150
दिल्ली व एनसीआरदिल्ली₹7100स्थिर
चरखी दादरी₹7175–₹7180तेजी ₹125–₹130
नजफगढ़₹6871–₹6990
उत्तर प्रदेशआगरा (सलोनी)₹7825
कानपुर (खरीद रेट)₹6825 + शुल्क
गुजरातलाखनी₹1265–₹1285 (20 किलो)
धनेरा₹1233–₹1300 (20 किलो)
दीसा₹1200–₹1270 (20 किलो)
विसनगर₹1203–₹1281 (20 किलो)

सरसों तेल के कच्ची घानी और एक्सपेलर दोनों प्रकारों में ₹20–₹40 प्रति 10 किलो की तेजी आई है.

शहरकच्ची घानीएक्सपेलर
जयपुर₹1590₹1555
दिल्ली₹1575₹1575
कोटा₹1620₹1560
श्रीगंगानगर₹1600₹1560
मुरैना₹1585₹1575
हिंडौन₹1590₹—

Also Read : चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत की वापसी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version